India Daily Webstory

10 लाख रुपये से कम कीमत वाली सस्ती CNG SUV


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/06/06 13:58:00 IST
 CNG SUV क्या होती है?

CNG SUV क्या होती है?

    CNG SUV वे कारें होती हैं जो Compressed Natural Gas (CNG) पर चलती हैं और जिनकी बॉडी SUV (Sport Utility Vehicle) टाइप की होती है. SUV का मतलब है बड़ी, ऊंची और मजबूत गाड़ी, जो खराब सड़कों और लम्बी यात्राओं के लिए बेहतर मानी जाती है.

India Daily
Credit: Pinterest
खासियत

खासियत

    CNG SUV में पारंपरिक पेट्रोल इंजन के साथ एक CNG किट भी होती है, जिससे आप दोनों फ्यूल ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकते हैं (बाय-फ्यूल सिस्टम). जैसे ही CNG खत्म होती है, आप पेट्रोल मोड में गाड़ी चला सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
सीएनजी एसयूवी

सीएनजी एसयूवी

    ईंधन की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के बीच भारत में CNG से चलने वाले वाहनों की मांग में वृद्धि देखी जा रही है. ऑटोमेकर्स 10 लाख रुपये से कम कीमत में CNG SUV की पेशकश करके इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
टाटा पंच सीएनजी

टाटा पंच सीएनजी

    पहली और सबसे सस्ती सीएनजी एसयूवी टाटा पंच सीएनजी है जिसकी कीमत 7.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. पंच सीएनजी 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, एनए पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसने 26.99 किमी/किलोग्राम की ईंधन दक्षता का दावा किया है.

India Daily
Credit: Pinterest
हुंडई एक्सटर सीएनजी

हुंडई एक्सटर सीएनजी

    दूसरे स्थान पर हुंडई एक्सटर सीएनजी है जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. एक्सटर सीएनजी में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन लगा है जिसकी ईंधन दक्षता 27.1 किमी/किलोग्राम बताई गई है.

India Daily
Credit: Pinterest
मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी

मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी

    CNG SUV मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स CNG है जिसकी कीमत 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. फ्रॉन्क्स CNG में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन लगा है जिसकी ईंधन दक्षता 28.51 किमी/किलोग्राम है.

India Daily
Credit: Pinterest
टोयोटा तैसोर सीएनजी

टोयोटा तैसोर सीएनजी

    इसके बाद मारुति फ्रॉन्क्स की चचेरी बहन टोयोटा टैसो सीएनजी है जिसकी कीमत 8.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. टैसोर सीएनजी में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर, एनए पेट्रोल इंजन लगा है जिसकी ईंधन दक्षता 28.51 किमी/किलोग्राम बताई गई है.

India Daily
Credit: Pinterest
टाटा नेक्सन सीएनजी

टाटा नेक्सन सीएनजी

    इस सूची में एक और टाटा सीएनजी एसयूवी टाटा नेक्सन सीएनजी है जिसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. नेक्सन सीएनजी में उद्योग का पहला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिसकी ईंधन दक्षता 24 किमी/किलोग्राम है.

India Daily
Credit: Pinterest
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी

    सूची में आखिरी स्थान पर मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा सीएनजी है जिसकी कीमत 9.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. ब्रेज़ा सीएनजी में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन है, जिसकी ईंधन दक्षता 25.51 किमी/किलोग्राम है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories