इतना सस्ता, 49 हजार में आज ही घर लेकर आएं ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
Reepu Kumari
2025/05/15 09:56:57 IST
कम बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर
कम बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में एक लंबी रेंज मौजूद है. अपनी कीमत के अलावा रेंज, डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किए जाते हैं.
Credit: Pinterest दो सेग्मेंट
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का क्रेज बढ़ गया है. ज्यादा मांग होने की वजह से कंपनी भी इस मौके का फायदा उठा रही है. नए मॉडलों बाजार में ला रही है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को दो सेग्मेंट में बाटा है एक लो-स्पीड और दूसरा हाई स्पीड.
Credit: Pinterest ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
जिनका पावर आउटपुट 250W से कम होता है. जिनकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा से कम है. उनके लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Credit: Pinterest हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (कीमत: 59,640)
हीरो का Flash आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकता है. इसमें 250 वॉट का BLDC मोटर दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है और ये सिंगल चार्ज में 85 किमी की रेंज देता है.
Credit: Pinterest ओकिनावा लाइट (कीमत: 69,093)
ओकिनावा लाइट में कंपनी ने 1.25 kWh की बैटरी और 250W का मोटर दिया है. ये स्कूटर 60 किमी की रेंज देता है और इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
Credit: Pinterest जेमोपाई राइडर (कीमत: 70,850)
Gemopai Ryder में कंपनी ने 250 वॉट का मोटर दिया है. 1.7kW के बैटरी से लैस ये स्कूटर 120 किमी की रेंज देता है. इसकी बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.
Credit: Pinterest कोमाकी XGT केएम (कीमत: 56,890)
Komaki XGT KM को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसमें 60V28Ah की बैटरी दी गई है. जो सिंगल चार्ज में 60 से 65 किमी की रेंज देता है. इसे चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटा लगता है.
Credit: Pinterest युलु व्यान (कीमत: 55,555)
Yulu Wynn देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें चाबी की जरूरत नहीं है. इसमें 19.3Ah की बैटरी पैक दिया गया है जो 68 किमी की रेंज देता है. इसे आप स्मार्टफोन से कनेक्ट कर स्टार्ट कर सकते हैं.
Credit: Pinterest ई-स्प्रिंटो रोमी (कीमत: 49,000)
e-Sprinto Roamy में कंपनी ने 250 वॉट का BLDC मोटर दिया है. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 100 किमी की रेंज देता है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगता है.
Credit: Pinterest ज़ेलियो लिटिल ग्रेसी (कीमत: 49,000)
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1.5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रतिघंटा है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 से 90 किमी तक की रेंज देता है.
Credit: Pinterest