दिवाली पर अपनी प्यारी कार को कैसे रखें पटाखों से सुरक्षित, फॉलो करें 9 टिप्स
Reepu Kumari
2025/10/19 14:31:53 IST
कार के अंदर ज्वलनशील चीजें न रखें
कार में सैनिटाइज़र, परफ्यूम या कोई भी ज्वलनशील वस्तु न रखें. पटाखों के तापमान से ये चीजें आग पकड़ सकती हैं और नुकसान पहुंचा सकती हैं.
Credit: Pinterestकार के शीशे और लाइट्स साफ रखें
दिवाली की रात ड्राइव करते समय विजिबिलिटी कम हो सकती है. इसलिए हेडलाइट, इंडिकेटर और शीशों को अच्छी तरह साफ करें ताकि रोशनी साफ दिखे.
Credit: Pinterestहमेशा फायरप्रूफ कार कवर लगाएं
अगर आपकी कार बाहर पार्क होती है, तो उस पर फायर-रेसिस्टेंट कार कवर डालें. यह कवर पटाखों की चिंगारी से कार की पेंटिंग और शीशों को बचाता है.
Credit: Pinterestसुरक्षित जगह पर करें पार्किंग
पटाखे जलने वाली गलियों या खुले मैदानों में कार पार्क करने से बचें. कोशिश करें कि कार किसी छत, शेड या गैरेज के नीचे खड़ी हो ताकि उस पर कोई चिंगारी न गिरे.
Credit: Pinterestकार में फैब्रिक सीट कवर का ध्यान रखें
यदि आपकी कार में फैब्रिक सीट कवर हैं, तो ध्यान दें कि कोई चिंगारी अंदर न जाए. इन्हें फायर-रेसिस्टेंट सीट कवर से बदलना बेहतर रहेगा.
Credit: Pinterestटायर और ब्रेक की जांच करें
पटाखों और ट्रैफिक के बीच ड्राइविंग करते समय सुरक्षित रहना सबसे जरूरी है. टायर का प्रेशर और ब्रेक सिस्टम पहले से चेक करें ताकि किसी भी इमरजेंसी में कंट्रोल बना रहे.
Credit: Pinterestकार को दिवाली से पहले साफ और पॉलिश करवाएं
दिवाली से पहले अपनी कार की पूरी वॉशिंग और वैक्स पॉलिश करवाएं. इससे कार की बॉडी पर एक सुरक्षात्मक परत बनती है जो धुएं और राख से बचाव करती है.
Credit: Pinterestबोनट और इंजन के पास पटाखे न जलाएं
अक्सर लोग मजे में गाड़ियों के पास पटाखे फोड़ते हैं, लेकिन इससे इंजन पार्ट्स को नुकसान हो सकता है. हमेशा कार से पर्याप्त दूरी पर ही पटाखे जलाएं.
Credit: Pinterestत्योहार के बाद कार की डीटेलिंग करवाएं
दिवाली खत्म होने के बाद कार की डीटेलिंग या सर्विसिंग जरूर करवाएं. इससे धुएं और राख की परतें हट जाएंगी और कार की पॉलिश व इंजन की लाइफ बढ़ेगी.
Credit: Pinterest