बजाज ऑटो की धमाकेदार बिक्री! अगस्त 2025 में 4.17 लाख यूनिट्स की डिलीवरी


Reepu Kumari
2025/09/01 14:40:51 IST

कुल बिक्री का आंकड़ा पार 4.17 लाख यूनिट्स

    बजाज ऑटो ने अगस्त 2025 में 4,17,616 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल अगस्त 2024 की तुलना में 5% ज्यादा है.

Credit: X

घरेलू मार्केट में सुस्ती

    टू-व्हीलर सेगमेंट की घरेलू बिक्री 12% घटकर 1,84,109 यूनिट्स रह गई, जिससे डिमांड में गिरावट साफ दिखी.

Credit: X

एक्सपोर्ट से मिली ताकत

    बजाज के एक्सपोर्ट्स ने शानदार प्रदर्शन किया और 25% उछाल के साथ 1,57,778 यूनिट्स तक पहुंच गए.

Credit: X

टू-व्हीलर सेगमेंट में मामूली बढ़त

    कंपनी ने अगस्त में 3,41,887 टू-व्हीलर बेचे, जो सालाना आधार पर सिर्फ 2% की वृद्धि है.

Credit: X

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का जोरदार प्रदर्शन

    अगस्त 2025 में बजाज के कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 21% बढ़कर 75,729 यूनिट्स रही.

Credit: x

एक्सपोर्ट्स ने कमर्शियल व्हीकल को उड़ान दी

    कमर्शियल व्हीकल एक्सपोर्ट्स में 58% का जोरदार उछाल आया और यह 27,440 यूनिट्स तक पहुंच गया.

Credit: Pinterest

घरेलू बिक्री में भी सुधार

    कमर्शियल व्हीकल की घरेलू बिक्री 7% बढ़कर 48,289 यूनिट्स रही, जो सकारात्मक संकेत है.

Credit: Pinterest

फेस्टिव सीजन से उम्मीदें बढ़ीं

    हालांकि घरेलू मार्केट धीमा है, लेकिन फेस्टिव सीजन से कंपनी को नई डिमांड की उम्मीद है.

Credit: Pinterest

ग्लोबल मार्केट में मजबूत पकड़

    एक्सपोर्ट्स के अच्छे प्रदर्शन ने साबित किया कि बजाज ऑटो की पकड़ अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार मजबूत हो रही है.

Credit: Pinterest
More Stories