5 रफ एंड टफ एसयूवी, महिंद्रा थार से कम नहीं
Reepu Kumari
2025/05/30 11:13:02 IST
महिंद्रा थार: 13.16 लाख रुपये
आम कारों और सॉफ्ट-रोड एसयूवी से अलग, महिंद्रा थार में लैडर-फ्रेम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है, जो ज़्यादा मजबूत और टिकाऊ साबित होता है.
Credit: Pinterestमहिंद्रा थार इंजन
तीन इंजन विकल्पों के साथ आता है: एक 1.5-लीटर CRDe डीजल इंजन, एक 2.1-लीटर mHawk CRDe डीजल इंजन और एक 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन.
Credit: Pinterestफोर्स गोरखा: 16.75 लाख रुपये
थार की तरह, गुरखा में भी लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है, जिसे ऑफ-रोड तनाव और प्रभावों से निपटने के लिए बनाया गया है.
Credit: Pinterestफोर्स गोरखा: इंजन
इस एसयूवी में 2.6-लीटर CR CD डीजल इंजन लगा है. यह 5-फॉरवर्ड, 1 रिवर्स मैनुअल गियर पैटर्न के साथ आता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 233 मिमी है.
Credit: Pinterestमहिंद्रा स्कॉर्पियो-एन: 13.99 लाख रुपए
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एक दमदार एसयूवी है जो थार जैसी मजबूती को जोड़ती है. हालांकि यह ज़्यादा प्रीमियम और रोड-ओरिएंटेड लग सकती है, लेकिन अंदर से यह महिंद्रा थार जैसा ही डीएनए शेयर करती है.
Credit: Pinterestमहिंद्रा स्कॉर्पियो-एन: इंजन
इसमें दो इंजन विकल्प हैं: एक 2.0-लीटर TGDi, mStallion पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन.
Credit: Pinterestमारुति सुजुकी जिम्नी: 12.75 लाख रुपये
मारुति सुजुकी जिम्नी महिंद्रा थार की तुलना में छोटी लग सकती है, लेकिन इसके आकार से आपको धोखा नहीं मिलेगा.
Credit: Pinterestमारुति सुजुकी जिम्नी: इंजन
इसका 1.5-लीटर K15B आइडल स्टार्ट-स्टॉप पेट्रोल इंजन शानदार परफॉरमेंस देता है.
Credit: Pinterest जीप कंपास: 18.99 लाख रुपए
जीप कंपास का ट्रेलहॉक संस्करण वाकई काबिल और दमदार एसयूवी है, जिसे थार की तरह ही ऑफ-रोड चुनौतियों के लिए तैयार किया गया है.
Credit: Pinterestजीप कंपास: इंजन
इंजन इसमें 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन है. यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस है. इसमें 178 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है.
Credit: Pinterestटोयोटा फॉर्च्यूनर: 36.33 लाख रुपये
जब विश्वसनीयता और ऑफ-रोड ताकत की बात आती है तो टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी में भरोसेमंद विकल्पों में से एक है.
Credit: Pinterestटोयोटा फॉर्च्यूनर: इंजन
एसयूवी दो इंजन विकल्पों के साथ आती है: एक 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर, इन-लाइन डीजल इंजन और एक 2.7-लीटर, 4-सिलेंडर, इन-लाइन पेट्रोल इंजन.
Credit: Pinterest