India Daily Webstory

इन लोगों के हाथों में नहीं टिकता पैसा, जानिए क्या है कारण


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2023/07/19 20:05:53 IST

निर्धनता की समस्या

    वास्तु शास्त्र का पालन न करने से व्यक्ति के हाथों में पैसा नहीं टिकता. निर्धनता हमेशा बनी रहती है.

India Daily

सफाई रखना जरूरी

    वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में साफ सफाई रखने से मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. घर साफ-सुथरा ना होने की वजह से पैसा नहीं टिकता.

India Daily

पानी की बर्बादी

    पानी की ज्यादा बर्बादी करना अच्छी आदत नहीं है. इसका असर आर्थिक स्थिति पर देखने को मिलता है. पानी कम से कम बर्बाद करें.

India Daily

न रखें टूटे बर्तन

    घर में टूटे बर्तन रखने से पैसों की किल्लत बनी रहती है. टूटे हुए बर्तन हैं तो उसे बदल दीजिए.

India Daily

जल्दी उठना चाहिए

    कहा जाता है कि जो व्यक्ति सूर्य के निकलने के बाद उठता है उसके हाथ में पैसा ज्यादा दिन तक नहीं टिकता. हमेशा सूर्योदय से पहले उठें.

India Daily

न लें रिश्वत

    रिश्वत लेना बुरी आदत है. इससे दरिद्रता का वाश होता है. रिश्वत लेने वाले आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं.

India Daily

घर के झगड़े

    घर में पति-पत्नी के झगड़ों और आपसी क्लेश की वजह से आर्थिक परेशानी बनी रहती है.

India Daily

झाड़ू को सही जगह पर रखे

    वास्तु के अनुसार झाड़ू हमेशा सही जगह पर रखनी चाहिए. नहीं तो घर में हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है.

India Daily
More Stories