India Daily Webstory

कामिका एकादशी के दिन खास तरीके से करें पूजा, बनी रहेगी भगवान विष्णू की कृपा!


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/07/21 09:44:31 IST
कामिका एकादशी

कामिका एकादशी

    आज 21 जुलाई 2025 को कामिका एकादशी मनाई जा रही है, जो सावन मास के कृष्ण पक्ष की महत्वपूर्ण एकादशी है. इस साल यह एकादशी सावन के दूसरे सोमवार और शुक्र के योग के साथ पड़ रही है.

India Daily
Credit: Pinterest
तिथि और मुहूर्त

तिथि और मुहूर्त

    एकादशी तिथि की शुरुआत 20 जुलाई को दोपहर 12:12 बजे से हुई और समाप्ति 21 जुलाई को सुबह 9:38 बजे है. एकादशी तिथि 21 जुलाई को उदयाकाल में है, इस दिन व्रत करने की मान्यता है.

India Daily
Credit: Pinterest
धार्मिक महत्व

धार्मिक महत्व

    कामिका एकादशी का व्रत विशेष रूप से विष्णु भक्तों के लिए होता है. इस दिन व्रत रखने से 1000 यज्ञों के बराबर पुण्य प्राप्त होता है. इस दिन पूजा करने से पापों का भी नाश होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
चातुर्मास की पहली एकादशी

चातुर्मास की पहली एकादशी

    चातुर्मास की शुरुआत इस दिन से होती है, जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
व्रत

व्रत

    20 जुलाई (दशमी) के दिन सात्विक भोजन करना होता है, ब्राह्मचर्य का पालन करें और व्रत का संकल्प लिया जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
स्नान और पूजा की तैयारी

स्नान और पूजा की तैयारी

    21 जुलाई को सुबह स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनें. साथ ही, तुलसी और गंगा जल मिलाकर स्नान करने की भी परंपरा है.

India Daily
Credit: Pinterest
व्रत स्थल पर पूजा

व्रत स्थल पर पूजा

    पूजा स्थल पर पीला आसन बिछाएं और भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. दीप और पंचामृत अर्पित करें. इसके अलावा, पीले फूल, फल, मिष्ठान और पीला वस्त्र अर्पित करें.

India Daily
Credit: Pinterest
मंत्रों का जाप

मंत्रों का जाप

    पूजा में विष्णु सहस्रनाम, विष्णु स्तुति, एकादशी कथा, और भगवद्गीता के श्लोकों का पाठ करें. कुछ प्रमुख मंत्र: 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय', 'ॐ विष्णवे नम:' आदि.

India Daily
Credit: Pinterest
व्रत की विधि

व्रत की विधि

    दिनभर निर्जला व्रत रखें, या फिर फलाहार या क्षीरभोजी व्रत करें. यह व्रत विशेष रूप से आपके शरीर और आत्मा को शुद्ध करता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories