26 या 27 जुलाई, कब है हरियाली तीज? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन
Princy Sharma
2025/07/24 17:19:41 IST
हरियाली तीज
हरियाली तीज भारत में एक बहुत ही खास पर्व है, जिसे खासतौर पर विवाहित महिलाएं मनाती हैं. यह त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.
Credit: Pinterestव्रत
इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. इसे हरे रंग का त्योहार भी कहा जाता है.
Credit: Pinterestइस दिन की पूजा
इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है. महिलाएं अपनी सुख-शांति और पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं.
Credit: Pinterestभोग में क्या बनाएं?
हरियाली तीज के दिन माता पार्वती और भगवान शिव को खास भोग अर्पित किया जाता है. आप मावा की मिठाई बना सकती हैं, जो न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि बनाने में भी आसान है.
Credit: Pinterestतारीख
इस साल हरियाली तीज 26 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर विशेष पूजा करती हैं.
Credit: Pinterestपूजा विधि
सबसे पहले माता पार्वती को सोलह श्रृंगार अर्पित करें. फिर फल, फूल, धूप, दीप, और दूर्वा चढ़ाएं. घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्रों का जाप करें.अंत में शिव और पार्वती से सुख, समृद्धि और पति की लंबी उम्र की कामना करें.
Credit: Pinterestसोलह श्रृंगार की महत्वता
हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपनी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं, जो उनके सौंदर्य और समर्पण का प्रतीक होता है.
Credit: Pinterest