सावन शिवरात्रि पर इस विधि से करें भोले की पूजा, हमेशा बनी रहेगी महादेव की कृपा
शिव की भक्ति के लिए विशेष दिन
सावन शिवरात्रि भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष दिन है.
भक्तों के लिए असीम कृपा का अवसर
यह पवित्र दिन सावन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ता है और भक्तों के लिए असीम कृपा का अवसर लाता है.
हमेशा बनी रहेगी महादेव की कृपा
मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने से सुख, शांति, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
सावन शिवरात्रि पर इस विधि से करें भोले की पूजा
आइए जानें कि सावन शिवरात्रि पर पूजा की सरल विधि और इसके लाभ क्या हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में करें स्नान
सावन शिवरात्रि की पूजा शुरू करने से पहले ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें.
पूजा करने की जगह को रखें साफ
स्वच्छ वस्त्र पहनें और मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें.
पंचामृत से शिवलिंग पर अभिषेक करें
शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी और शक्कर से बने पंचामृत से अभिषेक करें.
इन चीजों को करें अर्पित
इसके बाद बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल, चंदन और फल अर्पित करें.
शिव चालीसा करें पाठ
'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें. चार प्रहर की पूजा में मंत्र जाप, रुद्राभिषेक और शिव चालीसा का पाठ करें.