सावन शिवरात्रि पर इस विधि से करें भोले की पूजा, हमेशा बनी रहेगी महादेव की कृपा
Antima Pal
2025/07/22 18:36:10 IST
शिव की भक्ति के लिए विशेष दिन
सावन शिवरात्रि भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष दिन है.
Credit: social mediaभक्तों के लिए असीम कृपा का अवसर
यह पवित्र दिन सावन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ता है और भक्तों के लिए असीम कृपा का अवसर लाता है.
Credit: social mediaहमेशा बनी रहेगी महादेव की कृपा
मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने से सुख, शांति, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
Credit: social mediaसावन शिवरात्रि पर इस विधि से करें भोले की पूजा
आइए जानें कि सावन शिवरात्रि पर पूजा की सरल विधि और इसके लाभ क्या हैं.
Credit: social mediaब्रह्म मुहूर्त में करें स्नान
सावन शिवरात्रि की पूजा शुरू करने से पहले ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें.
Credit: social mediaपूजा करने की जगह को रखें साफ
स्वच्छ वस्त्र पहनें और मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें.
Credit: social mediaपंचामृत से शिवलिंग पर अभिषेक करें
शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी और शक्कर से बने पंचामृत से अभिषेक करें.
Credit: social mediaइन चीजों को करें अर्पित
इसके बाद बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल, चंदन और फल अर्पित करें.
Credit: social mediaशिव चालीसा करें पाठ
'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें. चार प्रहर की पूजा में मंत्र जाप, रुद्राभिषेक और शिव चालीसा का पाठ करें.
Credit: social media