India Daily Webstory

भस्मासुर से बचने के लिए जब गुफा में छिप गए थे महाकाल!


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2023/07/04 17:50:30 IST

बेलपत्र है प्रिय

    भोलेनाथ के भक्त बेलपत्र में राम का नाम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. माना जाता है कि शिव जी को बेल पत्र प्रिय है.

India Daily

शिव का रौद्र रूप

    राक्षसों का विनास करने के लिए भगवान शंकर ने कई बार रौद्र रूप धारण किया. शिव जी की अनेकों कथाएं प्रचलित है.

India Daily

शिव जी ने दिया दर्शन

    कहा जाता है कि भस्मासुर की भक्ति से प्रसन्न होकर शंकर जी ने दर्शन दिए और वर मांगने को कहा.

India Daily

भस्मासुर ने मांगा वरदान

    भस्मासुर ने शंकर जी से कहा कि "मैं जिस पर भी हाथ रख दूं, वह उसी समय भस्म हो जाए, ये वर मुझे चाहिए." भगवान शिव ने भस्मासुर को ये वरदान दे दिया.

India Daily

भस्मासुर का आतंक

    शिव से वरदान पाने के बाद भस्मासुर ने ऋषि-मुनियों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया और देवताओं को भी चुनौती दी.

India Daily

शिव जी वरदान से बंधे थे

    शंकर जी वरदान की वजह से भस्मासुर का वध नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने त्रिशूल से एक गुफा का निर्माण किया और एक गुप्त स्थान पर छिप गए.

India Daily

भगवान विष्णु का पार्वती रूप

    भस्मासुर का वध करने के लिए भगवान विष्णु ने पार्वती माता का रूप धारण किया और उसके साथ नृत्य करने लगे.

India Daily

भस्म हो गया भस्मासुर

    भगवान विष्णु ने अपने सिर पर हाथ रखा, उसी तरह भस्मासुर ने भी अपने सिर पर हाथ रख दिया, जिससे वह भस्म हो गया.

India Daily
More Stories