शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये फल, वरना नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ!
Princy Sharma
2025/07/25 09:31:38 IST
शिवलिंग
भगवान शिव की पूजा में फल चढ़ाना एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन कुछ फलों को शिवलिंग पर चढ़ाने से मना किया जाता है।
Credit: Pinterestकौन से फल न चढ़ाएं
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से फल शिवलिंग पर चढ़ाने से बचना चाहिए और कौन से फल विशेष रूप से शुभ माने जाते हैं.
Credit: Pinterestकेला
शिवलिंग पर केला चढ़ाने से मना किया जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि केला भगवान शिव के रौद्र रूप और एक ब्राह्मण के श्राप से उत्पन्न हुआ है, इसलिए इसे शिवलिंग पर चढ़ाना उचित नहीं माना जाता है.
Credit: Pinterestजामुन
जामुन को शुद्ध फल नहीं माना जाता है, इसलिए यह भी शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए वर्जित होता है. इसके बजाय शुद्ध फलों का प्रयोग करें.
Credit: Pinterestनारियल
नारियल की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई मानी जाती है और यह माता लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में पूजनीय है. ऐसे में इसे शिवलिंग पर चढ़ाना सही नहीं होता.
Credit: Pinterestपूर्ण अनार
कभी भी पूर्ण अनार को शिवलिंग पर न चढ़ाएं. इसके शुद्धता की कमी मानी जाती है, लेकिन अनार का रस अभिषेक के लिए उपयोग किया जा सकता है.
Credit: Pinterestसेब
सेब को शिवलिंग पर चढ़ाना शुभ माना जाता है. यह शुद्ध फल होता है और भगवान शिव की पूजा में इसे शामिल किया जा सकता है.
Credit: Pinterestबेर
बेर भगवान शिव को बहुत प्रिय हैं. इसे चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और पूजा में सुख-समृद्धि का वास होता है.
Credit: Pinterest