सावन में देखे गए ये 6 सपने होते हैं शुभ, भोलेनाथ की बनी रहती है कृपा!
Princy Sharma
26 Jul 2025
भगवान शिव
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस दौरान देखे गए कुछ सपने शुभ माने जाते हैं. ये सपने आपके जीवन में आने वाली खुशियों और समृद्धि के संकेत हो सकते हैं.
शुभ सपने
आइए जानें, सावन में देखे जाने वाले उन 6 शुभ सपनों के बारे में, जो आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं:
शिवलिंग
सपने में शिवलिंग या शिव मंदिर दिखना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा सपना जीवन में खुशहाली और समृद्धि का संकेत होता है.
सांप
सांप का सपना डरावना होता है, लेकिन सावन में सांप देखना शुभ संकेत है. अगर आप सपने में सांप पकड़ते हैं, तो यह धन-समृद्धि के आगमन की ओर इशारा करता है.
सफेद सांप
सपने में सफेद सांप देखना सम्मान और समृद्धि बढ़ने का संकेत होता है. इस तरह के सपने से यह संदेश मिलता है कि आपके जीवन में अच्छे दिन आने वाले हैं.
त्रिशूल
सपने में त्रिशूल देखना विजय प्राप्ति का प्रतीक होता है. यह शत्रुओं के नाश और बिगड़े हुए कामों के बन जाने का संकेत है. सावन में ऐसा सपना आने से आपके जीवन में रुकावटें खत्म हो सकती हैं.
रुद्राक्ष
रुद्राक्ष या रुद्राक्ष की माला देखना बेहद शुभ माना जाता है. यह भगवान शिव का प्रिय आभूषण है और इससे जीवन में सफलता और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.
गंगा नदी
अगर सपने में गंगा नदी दिखाई देती है, तो यह बड़े और सकारात्मक बदलाव का संकेत होता है. यह सपने में दिखाई देने वाली एक खास आशीर्वाद है, जो जीवन में शांति और समृद्धि लाती है.