कन्या पूजन के दौरान न करें ये गलती, वरना रूठ जाएंगी मां दुर्गा!


Princy Sharma
2025/09/28 16:13:52 IST

शारदीय नवरात्रि

    शारदीय नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन का महत्व अत्यधिक है, लेकिन इस पूजा को सही तरीके से करने के लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. जानिए वो खास बातें जो कन्या पूजन में ध्यान रखना चाहिए:

Credit: Pinterest

स्वच्छ स्थान

    कन्या पूजन में भोजन हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर ही कराना चाहिए. कन्याओं को बैठाने से पहले स्थान को अच्छी तरह से साफ करें और उनके चरणों को धोकर भोजन कराएं.

Credit: Pinterest

सात्विक भोजन दें

    भोजन सात्विक होना चाहिए, यानी प्याज, लहसुन या तामसिक भोजन से बचें. कन्याओं को हलवा, पूरी, चने और सब्जी का परंपरागत सात्विक भोजन देना चाहिए.

Credit: Pinterest

कन्याओं का अपमान न करें

    इस दिन कन्याओं का सम्मान करना बेहद जरूरी है. यदि वे शरारत करती हैं, तो भी धैर्य और प्रेम से पेश आएं. क्रोध से पूजा का फल अधूरा रह सकता है.

Credit: Pinterest

काले कपड़े न पहनें और न दें

    पूजा के समय न तो काले कपड़े पहनें और न ही कन्याओं को काले कपड़े दें. काले रंग को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जाता है, इसलिए इसे पूजा में शामिल करने से बचें.

Credit: Pinterest

दक्षिणा देना अनिवार्य

    कन्या पूजन के बाद दक्षिणा देना बहुत जरूरी है. यह एक सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है. दक्षिणा न देने से कन्या पूजन अधूरा माना जाता है.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories