नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां दुर्गा!


Princy Sharma
2025/09/13 15:49:19 IST

शारदीय नवरात्रि

    शारदीय नवरात्रि का हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व होता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

Credit: Pinterest

न करें ये गलतियां

    इस दौरान अगर आप पूरी श्रद्धा से पूजा करना चाहते हैं तो इन 7 बातों का जरूर ध्यान रखें. ये छोटी-छोटी गलतियां आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती हैं.

Credit: Pinterest

दिन में सोना है मना

    नवरात्रि के दौरान दिन में सोना सही नहीं माना जाता. ये समय मां की भक्ति और ध्यान में लगाने का होता है. आलस्य से बचें.

Credit: Pinterest

बाल और नाखून न काटें

    नवरात्रि के दिनों में बाल और नाखून काटना वर्जित होता है. ऐसा करने से देवी मां की कृपा कम हो सकती है. सेविंग करने से भी बचें.

Credit: Pinterest

पूजा के समय न उठें

    पूजा करते वक्त बीच में उठना अशुभ होता है. पूजा की सारी चीजें पहले से पास में रख लें ताकि पूजा में कोई विघ्न न आए.

Credit: Pinterest

अखंड ज्योत जलाएं

    अगर आपने अखंड ज्योत जलाई है, तो घर खाली छोड़कर न जाएं. ज्योत बुझना अशुभ माना जाता है.

Credit: Pinterest

रोज स्नान करें

    हर दिन स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें और फिर मां दुर्गा की पूजा करें. गंदगी में की गई पूजा से मां नाराज हो सकती हैं.

Credit: Pinterest

लेदर की चीजों से दूरी

    पूरे नवरात्रि में लेदर से बनी वस्तुएं जैसे बेल्ट, पर्स, जूते आदि का उपयोग न करें. ये अपवित्र मानी जाती हैं.

Credit: Pinterest

नींबू से दूर रहें

    व्रत के दौरान भूलकर भी नींबू का सेवन न करें. शास्त्रों में इसे वर्जित माना गया है. इससे व्रत की पवित्रता भंग हो सकती है.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories