घर में ये 4 चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को नाराज, रुक जाती है बरकत
दीवारों में सीलन
घर की दीवारों में नमी नकारात्मक ऊर्जा लाती है और धन की बरकत रोकती है.
गिला घर मां लक्ष्मी को पसंद नहीं
सीलन भरा और अंधेरा स्थान लक्ष्मीजी के आने में बाधा डालता है. घर हमेशा साफ और सूखा रखें.
दीवारों का समय पर सुधार
टूटे पेंट और गंदी दीवारें आर्थिक बाधाएं लाती हैं, इसलिए समय पर मरम्मत जरूरी है.
छत पर कूड़ा रखना अपशकुन
छत पर जमा कचरा घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और बरकत घटाता है.
टूटी चीजें छत पर न रखें
पुरानी और बेकार वस्तुएं धन के प्रवाह को रोकती हैं.
कांटेदार पौधों से दूरी
कैक्टस और अन्य कांटेदार पौधे घर में तनाव, झगड़े और दरिद्रता लाते हैं.
शुभ पौधे घर में रखें
तुलसी, मनी प्लांट और मोगरा जैसे पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं.
तुलसी पर दीपक जलाना शुभ
प्रतिदिन तुलसी पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की वृद्धि होती है.
झाड़ू का गलत रखरखाव अशुभ
झाड़ू को इधर उधर फेंकने से लक्ष्मीजी नाराज होती हैं. इसे हमेशा छुपाकर रखें.
रात में झाड़ू न लगाएं
रात में झाड़ू लगाने से घर से धन की ऊर्जा कम होती है और बरकत घटती है.