गीता जयंती पर जानें श्रीकृष्ण के पांच जीवन बदल देने वाले उपदेश


Km Jaya
22 Nov 2025

गीता जयंती कब है?

    इस वर्ष गीता जयंती 1 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी.

क्या है गीता जयंती का महत्व?

    यह दिन श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता ज्ञान का प्रतीक माना जाता है.

पंचांग के अनुसार तिथि

    मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को हर साल गीता जयंती मनाई जाती है.

इस जयंती को कितने वर्ष हुए?

    इस वर्ष गीता की 5162वीं जयंती मनाई जाएगी.

मोक्षदा एकादशी का महत्व

    इसी दिन को मोक्षदा एकादशी भी कहा जाता है, जो पाप तारण और मोक्ष का मार्ग माना जाता है.

उपवास का महत्व

    इस दिन उपवास करने से मन शुद्ध होता है और जीवन में शांति आती है.

श्रीकृष्ण का पहला उपदेश

    जो हुआ, हो रहा है और होगा — सब अच्छा ही होगा, चिंता न करें.

कर्म का महत्व

    इंसान को महान उसके कर्म बनाते हैं, जन्म नहीं.

संतुलित रहने की सीख

    सफलता और असफलता में संतुलन रखने वाला व्यक्ति ही आगे बढ़ता है.

भाग्य और समय की सीख

    समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कोई नहीं पाता, इसलिए कर्म पर ध्यान दें.

More Stories