घर में कछुआ रखने से खुलेगा भाग्य का ताला! बस जान लें ये नियम
Princy Sharma
2025/11/20 14:25:16 IST
फेंगशुई कछुआ
फेंगशुई और वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस में कछुआ रखना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन इसे सही तरह और सही दिशा में रखने से ही फायदे मिलते हैं.
Credit: Pinterestघर में कछुआ रखने के फायदे
कछुआ सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. इसे ऑफिस में रखने से नौकरी, व्यापार और व्यवसाय में तरक्की मिलती है.
Credit: Pinterestघर में शांति
घर में कछुआ रखने से तनाव और झगड़े कम होते हैं, शांति बढ़ती है. कछुआ स्वास्थ्य और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है.
Credit: Pinterestकछुआ किस दिशा में रखें?
उत्तर दिशा में कछुआ रखना सबसे शुभ माना जाता है. उत्तर दिशा धन की देवी माता लक्ष्मी का स्थान माना जाता है. उत्तर दिशा में कछुआ रखने से धन में वृद्धि होती है
Credit: Pinterestपीतल का कछुआ
अगर आप नौकरी या बिजनेस में दिक्कत आ रही है तो पीतल का कछुआ रखें. इससे सफलता के रास्ते खुलते हैं और बाधाएं दूर होती हैं.
Credit: Pinterestधन प्राप्ति के लिए कौनसा कछुआ?
क्रिस्टल का कछुआ आर्थिक तंगी दूर करता है. इसे घर या ऑफिस में रखें तो धन बढ़ता है. मुख्य द्वार पर कछुए की तस्वीर लगाना भी लाभदायक माना जाता है.
Credit: Pinterestघर में 2 कछुए कब रखें?
यदि घर में लड़ाई-झगड़े या तनाव बना रहता है. 2 कछुए मिलकर शांति, प्रेम और सकारात्मकता बढ़ाते हैं. इससे गृह क्लेश दूर होता है और रिश्तों में प्रेम बढ़ता है.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest