घर में कछुआ रखने से खुलेगा भाग्य का ताला! बस जान लें ये नियम


Princy Sharma
20 Nov 2025

फेंगशुई कछुआ

    फेंगशुई और वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस में कछुआ रखना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन इसे सही तरह और सही दिशा में रखने से ही फायदे मिलते हैं.

घर में कछुआ रखने के फायदे

    कछुआ सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. इसे ऑफिस में रखने से नौकरी, व्यापार और व्यवसाय में तरक्की मिलती है.

घर में शांति

    घर में कछुआ रखने से तनाव और झगड़े कम होते हैं, शांति बढ़ती है. कछुआ स्वास्थ्य और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है.

कछुआ किस दिशा में रखें?

    उत्तर दिशा में कछुआ रखना सबसे शुभ माना जाता है. उत्तर दिशा धन की देवी माता लक्ष्मी का स्थान माना जाता है. उत्तर दिशा में कछुआ रखने से धन में वृद्धि होती है

पीतल का कछुआ

    अगर आप नौकरी या बिजनेस में दिक्कत आ रही है तो पीतल का कछुआ रखें. इससे सफलता के रास्ते खुलते हैं और बाधाएं दूर होती हैं.

धन प्राप्ति के लिए कौनसा कछुआ?

    क्रिस्टल का कछुआ आर्थिक तंगी दूर करता है. इसे घर या ऑफिस में रखें तो धन बढ़ता है. मुख्य द्वार पर कछुए की तस्वीर लगाना भी लाभदायक माना जाता है.

घर में 2 कछुए कब रखें?

    यदि घर में लड़ाई-झगड़े या तनाव बना रहता है. 2 कछुए मिलकर शांति, प्रेम और सकारात्मकता बढ़ाते हैं. इससे गृह क्लेश दूर होता है और रिश्तों में प्रेम बढ़ता है.

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

More Stories