नवरात्रि में किस दिन कौन-सा रंग पहनना होता है शुभ, जानें


Km Jaya
2025/09/21 15:32:36 IST

नवरात्रि की शुरूआत

    शारदीय नवरात्रि 2025 इस बार 22 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी.

Credit: Pinterest

पहला दिन – 22 सितंबर (सफेद रंग)

    मां शैलपुत्री की पूजा सफेद रंग पहनकर की जाती है, जो पवित्रता और शांति का प्रतीक है.

Credit: Pinterest

दूसरा दिन – 23 सितंबर (लाल रंग)

    मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित दिन पर लाल रंग धारण किया जाता है, जो ऊर्जा, जोश और प्रेम का प्रतीक है.

Credit: Pinterest

तीसरा दिन – 24 सितंबर (रॉयल ब्लू)

    मां चंद्रघंटा की कृपा पाने के लिए रॉयल ब्लू पहनें, जो शांति और ऐश्वर्य का प्रतीक है.

Credit: Pinterest

चौथा दिन – 25 सितंबर (पीला रंग)

    मां कूष्मांडा की आराधना के दिन पीला रंग पहनने से खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

Credit: Pinterest

पांचवां दिन – 26 सितंबर (हरा रंग)

    मां स्कंदमाता को हरा रंग प्रिय है, जो विकास, शांति और उर्वरता का प्रतीक है.

Credit: Pinterest

छठा दिन – 27 सितंबर (ग्रे रंग)

    मां कात्यायनी की पूजा के दिन ग्रे रंग पहनें, जो संतुलन और धैर्य का संकेत है.

Credit: Pinterest

सातवां दिन – 28 सितंबर (नारंगी रंग))

    मां कालरात्रि की आराधना नारंगी रंग से होती है, जो ऊर्जा और उत्साह से भर देता है.

Credit: Pinterest

आठवां दिन – 29 सितंबर (मोरपंखी हरा)

    मां महागौरी के दिन मोरपंखी हरे रंग का महत्व है, जो करुणा और ताजगी दर्शाता है.

Credit: Pinterest

नौवां दिन – 30 सितंबर (गुलाबी रंग)

    मां सिद्धिदात्री की पूजा गुलाबी रंग से करें, यह प्यार, अपनापन और सद्भाव का प्रतीक है.

Credit: Pinterest
More Stories