परिवर्तिनी एकादशी पर इन चीजों का करें दान, मिलेगा धन, सुख और मोक्ष!
Princy Sharma
2025/09/03 07:35:23 IST
परिवर्तिनी एकादशी
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी कहते हैं. इसे पार्श्व एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु का विशेष पूजन, व्रत और दान करने से पापों से मुक्ति, धन-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
Credit: Pinterestउदया तिथि
उदया तिथि के अनुसार 3 सितंबर 2025 को यह व्रत रखा जा रहा है. आइए आसान भाषा में जानते हैं इस पावन तिथि पर क्या करें ताकि आपका जीवन भी बदल जाए.
Credit: Pinterestतिल का दान करें
शनि दोष से मुक्ति और विष्णु जी की कृपा पाने के लिए काले तिल या सफेद तिल का दान करें. इससे मानसिक शांति भी मिलती है.
Credit: Pinterestपीले वस्त्रों का दान करें
भगवान विष्णु को पीला रंग अति प्रिय है. इसलिए इस दिन पीले रंग के वस्त्र या कपड़े दान करना बेहद शुभ माना गया है.
Credit: Pinterestहल्दी का करें दान
हल्दी का दान करने से दरिद्रता दूर होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. यह दान विष्णु भक्ति का प्रतीक है.
Credit: Pinterestगाय की सेवा या गौदान करें
अगर संभव हो तो इस दिन गाय का दान करें या गौ सेवा करें. यह सबसे पुण्यकारी कार्यों में से एक माना गया है और इससे मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है.
Credit: Pinterestघी और गुड़ का दान
घर की समृद्धि और चमक बनाए रखने के लिए इस दिन देसी घी और गुड़ का दान जरूर करें. यह भगवान विष्णु को भी अतिप्रिय है.
Credit: Pinterestगरीबों और ब्राह्मणों को भोजन कराएं
व्रत के दिन ब्राह्मणों या गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest