परिवर्तिनी एकादशी पर इन चीजों का करें दान, मिलेगा धन, सुख और मोक्ष!


Princy Sharma
2025/09/03 07:35:23 IST

परिवर्तिनी एकादशी

    भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी कहते हैं. इसे पार्श्व एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु का विशेष पूजन, व्रत और दान करने से पापों से मुक्ति, धन-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Credit: Pinterest

उदया तिथि

    उदया तिथि के अनुसार 3 सितंबर 2025 को यह व्रत रखा जा रहा है. आइए आसान भाषा में जानते हैं इस पावन तिथि पर क्या करें ताकि आपका जीवन भी बदल जाए.

Credit: Pinterest

तिल का दान करें

    शनि दोष से मुक्ति और विष्णु जी की कृपा पाने के लिए काले तिल या सफेद तिल का दान करें. इससे मानसिक शांति भी मिलती है.

Credit: Pinterest

PYRE_(18)

    PYRE_(18)

पीले वस्त्रों का दान करें

    भगवान विष्णु को पीला रंग अति प्रिय है. इसलिए इस दिन पीले रंग के वस्त्र या कपड़े दान करना बेहद शुभ माना गया है.

Credit: Pinterest

हल्दी का करें दान

    हल्दी का दान करने से दरिद्रता दूर होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. यह दान विष्णु भक्ति का प्रतीक है.

Credit: Pinterest

गाय की सेवा या गौदान करें

    अगर संभव हो तो इस दिन गाय का दान करें या गौ सेवा करें. यह सबसे पुण्यकारी कार्यों में से एक माना गया है और इससे मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है.

Credit: Pinterest

घी और गुड़ का दान

    घर की समृद्धि और चमक बनाए रखने के लिए इस दिन देसी घी और गुड़ का दान जरूर करें. यह भगवान विष्णु को भी अतिप्रिय है.

Credit: Pinterest

गरीबों और ब्राह्मणों को भोजन कराएं

    व्रत के दिन ब्राह्मणों या गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories