
नवरात्रि के आखिरी दिन भूलकर भी न करें ये काम
Mohit Tiwari
2023/10/22 19:25:48 IST

मां सिद्धिदात्री की होती है पूजा
नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है. मां का पूजन भक्त की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करता है.
Credit: pexels___google___pexels___pexels___pexels___google___wikipedia___pexels___pexels
इस दिन न करें ये काम
नवरात्रि की नवमी के दिन माता का पूजन किया जाना चाहिए. इसके साथ ही कुछ ऐसे काम हैं, जिनको इस दिन नहीं किया जाना चाहिए.
Credit: pexels___google___pexels___pexels___pexels___google___wikipedia___pexels___pexels
मत पहनें इस रंग के कपड़े
नवमी की पूजा में काले और नीले रंग के कपड़े पहनकर नहीं बैठना चाहिए.
Credit: pexels___google___pexels___pexels___pexels___google___wikipedia___pexels___pexels
हवन करें बिना बाहर न जाएं
अगर आपने पूरे नौ दिन व्रत किया है तो हवन किए बिना घर से बाहर बिल्कुल भी न जाएं. हवन सामग्री को कुंड के बाहर न गिराएं.
Credit: pexels___google___pexels___pexels___pexels___google___wikipedia___pexels___pexels
लौकी का सेवन न करें
इस दिन चना और हलवा खाकर ही व्रत खोलना चाहिए. इस दौरान लौकी और मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
Credit: pexels___google___pexels___pexels___pexels___google___wikipedia___pexels___pexels
चारपाई पर मत सोएं
अगर आपने नौ दिनों तक व्रत रखा है और जमीन पर सोएं हैं तो नवमी तक चारपाई पर न सोएं.
Credit: pexels___google___pexels___pexels___pexels___google___wikipedia___pexels___pexels
बाल और दाढ़ी न कटाएं
व्रत खोलने के बाद भी आपको नवमी तिथि तक बाल और दाढ़ी नहीं बनवानी चाहिए.
Credit: pexels___google___pexels___pexels___pexels___google___wikipedia___pexels___pexels
न बोलें अपशब्द
इस दिन किसी को भी अपशब्द न कहें और किसी के प्रति भी गलत भाव मन में नहीं लाएं.
Credit: pexels___google___pexels___pexels___pexels___google___wikipedia___pexels___pexels