मुहर्रम इस्लामिक हिजरी कैलेंडर का पहला महीना होता है.
Credit: Social Media
इस्लामिक नववर्ष की शुरुआत
इसी महीने से इस्लामिक नववर्ष की शुरुआत होती है.
Credit: social media
होता है चार पवित्र महीनों में एक
इसे इस्लाम के चार पवित्र महीनों में एक माना जाता है.
Credit: Social Media
गम का महीना भी कहा जाता है
लेकिन इसी के साथ मुहर्रम गम का महीना भी कहा जाता है.
Credit: Social Media
युद्ध करना निषिद्ध बताया गया
इस्लामिक धार्मिक मान्यतानुसार इस महीने युद्ध करना निषिद्ध बताया गया है.
Credit: Social Media
अल्लाह की इबादत करने के लिए किया जाता है प्रोत्साहित
मुहर्रम में मुसलमान को अधिक से अधिक अल्लाह की इबादत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
Credit: Social Media
हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी
माना जाता है कि मुहर्रम में ही खुदा के नेक बंदे हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी.
Credit: Social Media
मातम मनाते है मुस्लिम समुदाय के लोग
हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के नवासे थे, हुसैन की याद में ही मुहर्रम पर ताजिया उठाया जाता है और मुस्लिम समुदाय के लोग मातम मनाते है.