रक्षाबंधन पर पूजा थाली में जरूर रखें ये चीजें, वरना आरती रह जाएगी अधूरी!


Princy Sharma
2025/07/27 17:17:20 IST

रक्षाबंधन

    रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार है, जिसे हर साल सावन की पूर्णिमा को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 9 अगस्त 2025 को है.

Credit: Pinterest

सुख-शांति और समृद्धि

    इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुख-शांति और समृद्धि की कामना करती हैं. राखी बांधने से पहले पूजा की थाली सजाना बहुत महत्वपूर्ण होता है.

Credit: Pinterest

पूजा थाली

    अगर थाली में सही वस्तुएं रखी जाएं, तो यह और भी ज्यादा शुभ मानी जाती है. आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन की पूजा थाली में कौन-कौन सी चीजें जरूर होनी चाहिए:

Credit: Pinterest

मिठाई

    राखी के बाद भाई को मिठाई खिलाना परंपरा है. यह प्रेम और स्नेह का प्रतीक होता है. थाली में लड्डू, बर्फी या कोई भी मनपसंद मिठाई रखें और इस मीठे रिश्ते को और गहरा बनाएं.

Credit: Pinterest

कुमकुम या रोली

    राखी से पहले भाई के माथे पर तिलक लगाया जाता है, जो विजय, ऊर्जा और दीर्घायु का प्रतीक होता है. इसलिए थाली में रोली या कुमकुम जरूर रखें.

Credit: Pinterest

दीपक

    राखी बांधने के बाद भाई की आरती की जाती है. थाली में एक छोटा सा दीपक ज़रूर रखें, जिससे आरती उतारकर भाई को बुरी नजर से बचाया जा सके.

Credit: Pinterest

अक्षत (चावल)

    कच्चे चावल यानी अक्षत को तिलक के बाद भाई के माथे पर लगाया जाता है. यह समृद्धि और अखंड सौभाग्य का प्रतीक होता है. पूजा की पूर्णता के लिए थाली में अक्षत जरूर रखें.

Credit: Pinterest

नारियल

    थाली में नारियल रखने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. कुछ बहनें राखी के साथ भाई को नारियल भी देती हैं, जिससे उसे सुख, समृद्धि और तरक्की मिले.

Credit: Pinterest
More Stories