India Daily Webstory

रक्षाबंधन पर पूजा थाली में जरूर रखें ये चीजें, वरना आरती रह जाएगी अधूरी!


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/07/27 17:17:20 IST
रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

    रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार है, जिसे हर साल सावन की पूर्णिमा को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 9 अगस्त 2025 को है.

India Daily
Credit: Pinterest
सुख-शांति और समृद्धि

सुख-शांति और समृद्धि

    इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुख-शांति और समृद्धि की कामना करती हैं. राखी बांधने से पहले पूजा की थाली सजाना बहुत महत्वपूर्ण होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
पूजा थाली

पूजा थाली

    अगर थाली में सही वस्तुएं रखी जाएं, तो यह और भी ज्यादा शुभ मानी जाती है. आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन की पूजा थाली में कौन-कौन सी चीजें जरूर होनी चाहिए:

India Daily
Credit: Pinterest
मिठाई

मिठाई

    राखी के बाद भाई को मिठाई खिलाना परंपरा है. यह प्रेम और स्नेह का प्रतीक होता है. थाली में लड्डू, बर्फी या कोई भी मनपसंद मिठाई रखें और इस मीठे रिश्ते को और गहरा बनाएं.

India Daily
Credit: Pinterest
कुमकुम या रोली

कुमकुम या रोली

    राखी से पहले भाई के माथे पर तिलक लगाया जाता है, जो विजय, ऊर्जा और दीर्घायु का प्रतीक होता है. इसलिए थाली में रोली या कुमकुम जरूर रखें.

India Daily
Credit: Pinterest
दीपक

दीपक

    राखी बांधने के बाद भाई की आरती की जाती है. थाली में एक छोटा सा दीपक ज़रूर रखें, जिससे आरती उतारकर भाई को बुरी नजर से बचाया जा सके.

India Daily
Credit: Pinterest
अक्षत (चावल)

अक्षत (चावल)

    कच्चे चावल यानी अक्षत को तिलक के बाद भाई के माथे पर लगाया जाता है. यह समृद्धि और अखंड सौभाग्य का प्रतीक होता है. पूजा की पूर्णता के लिए थाली में अक्षत जरूर रखें.

India Daily
Credit: Pinterest
नारियल

नारियल

    थाली में नारियल रखने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. कुछ बहनें राखी के साथ भाई को नारियल भी देती हैं, जिससे उसे सुख, समृद्धि और तरक्की मिले.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories