इस रक्षाबंधन बहन को राशि अनुसार दें गिफ्ट, रिश्तों में बढ़ जाएगी मिठास!
Princy Sharma
28 Jul 2025
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को और भी मजबूत बनाने का पर्व है. इस दिन भाई अपनी बहन को उपहार देता है और उसकी लंबी उम्र की कामना करता है.
राशि के अनुसार दें गिफ्ट
लेकिन अगर आप अपनी बहन को उसकी राशि के अनुसार उपहार देंगे तो रिश्ते में और भी मिठास आ सकती है.
मेष और वृषभ
अगर आपकी बहन की राशि मेष है तो उन्हें ल कपड़ा, लाल पर्स या अन्य लाल वस्तु गिफ्ट करें. वहीं, वृषभ राशि को चांदी से बनी चीजें पायल, बिछिया या महकदार परफ्यूम उपहार में दें.
मिथुन और कर्क
मिथुन राशि को हरे रंग की चूड़ियां, दुपट्टा या हैंडबैग देना शुभ होगा. बहन की राशि कर्क है तो चांदी का सिक्का या बिछिया गिफ्ट दें.
सिंह और कन्या
बहन की राशि सिंह हो तो उन्हें सोने का छोटा गहना, चमकीली ड्रेस या क्लच तोहफा देना चाहिए. कन्या की राशि वाली बहनों को हीरे की अंगूठी, हरे रंग की साड़ी या हरी वस्तु का तोहफा दें.
तुला और वृश्चिक
अगर आपकी बहन की राशि तुला है तो उन्हें चांदी की मूर्ति या संतुलित डिजाइन में ज्वेलरी दें. वहीं, वृश्चिक लाल रंग का धागा, कपड़ा या माणिक से जुड़ी चीजें गिफ्ट करें.
धनु और मकर
धनु राशि को पीले रंग की चीजें या सोने की अंगूठी देने शुभ होगा. मकर राशि को अच्छा गैजेट, मोबाइल या पारद शिवलिंग दें.
कुंभ और मीन
कुंभ राशि को नीले रंग की ड्रेस, बैग या घर की सजावट से जुड़ी नीली वस्तुएं दें. वहीं, मीन राशि को पीतल की चीजें, पीला कपड़ा या सोने की अंगूठी दें.