Rakshabandhan 2025: कलाई में कितने दिनों तक राखी पहनना होता है शुभ?
Yogita Tyagi
2025/07/28 12:36:26 IST
रक्षाबंधन का पर्व
रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक होता है, जो इस साल 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा.
Credit: Pinterestराखी रक्षा का प्रतीक
राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि बहन की श्रद्धा और भाई की रक्षा का प्रतीक रक्षासूत्र होता है.
Credit: Pinterest राखी को कब तक बांधकर रखना शुभ?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राखी को कम से कम 24 घंटे तक कलाई पर बांधकर रखना शुभ होता है.
Credit: Pinterestकुछ जगह राखी को 1 दिन से ज्यादा बांधा जाता है
कुछ परंपराओं में राखी 3, 7 या 11 दिनों तक कलाई पर बांधकर रखने की सलाह दी जाती है.
Credit: Pinterest राखी को कब उतरना चाहिए
भाद्रपद अमावस्या या पितृपक्ष शुरू होने से पहले राखी उतार देना उचित माना जाता है. जन्माष्टमी या गणेश चतुर्थी पर भी कई लोग राखी उतारने का निर्णय लेते हैं.
Credit: Pinterestवैज्ञानिक दृष्टिकोण
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से राखी को बहुत अधिक दिन पहनना उचित नहीं, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा हो सकता है.धागे के गंदा होने पर उसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान हो सकता है.
Credit: Pinterestराखी को कभी कूड़े में ना फेंके
राखी को कभी भी कूड़े में ना फेंके, क्योंकि यह एक पवित्र वस्तु मानी जाती है.
Credit: Pinterestउतारी गई राखी का क्या करें
उतारी गई राखी को जल में प्रवाहित करें, किसी पेड़ पर बांधें या पौधे की जड़ में आराम से विसर्जित करें.
Credit: Pinterest