सितंबर में कब लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? जानें समय और तारीख
Princy Sharma
2025/09/04 09:21:11 IST
चंद्र ग्रहण
7 सितंबर 2025 को एक खास खगोलीय घटना होने जा रही है. इस दिन साल का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा और यह भारत समेत कई देशों में दिखाई देगा. आइए आसान भाषा में जानें इससे जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें
Credit: Pinterestकब लगेगा चंद्र ग्रहण?
7 सितंबर 2025 (शनिवार) को लगेगा साल का अंतिम पूर्ण चंद्र ग्रहण. ग्रहण शुरू रात 9:57 बजे होगा और समाप्त रात 1:26 बजे (8 सितंबर की सुबह) होगा.
Credit: Pinterestसूतक काल
ग्रहण से 9 घंटे पहले यानी दोपहर 12:57 बजे से सूतक काल शुरू हो जाएगा.
Credit: Pinterestक्या न करें?
सूतक काल में कोई भी नया काम शुरू न करें. बाल कटवाना, नाखून काटना, झगड़ा या निवेश जैसे कार्य टालें. गर्भवती महिलाएं बाहर न निकलें और विशेष सावधानी रखें
Credit: Pinterestक्या करें?
पूजा-पाठ बंद कर दें, भगवान का नाम लें, ध्यान करें. साथ में खाना न बनाएं, न खाएं.
Credit: Pinterestक्या होता है ब्लड मून?
जब चंद्रग्रहण के समय चंद्रमा लाल रंग का दिखाई देता है, उसे ब्लड मून कहते हैं. यह पृथ्वी की छाया और वायुमंडल में मौजूद कणों के कारण होता है.
Credit: Pinterestकिन राशि-नक्षत्र में लग रहा है?
यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा.
Credit: Pinterestकहां दिखाई देगा ग्रहण?
भारत, एशिया के कई हिस्से, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, फिजी, अंटार्कटिका में यह ग्रहण दिखाई देगा.
Credit: Pinterestपितृ पक्ष पर ग्रहण का असर
7 सितंबर को पितृ पक्ष भी शुरू हो रहा है. श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान जैसे कर्म सूतक काल शुरू होने से पहले निपटा लें.
Credit: Pinterestयह चंद्र ग्रहण खास?
साल का आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण. साथ ही दिखेगा ब्लड मून. पितृ पक्ष के साथ यह ज्योतिषीय दृष्टि से भी बेहद प्रभावशाली है.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest