आपको चांद सा खूबसूरत बना देगा चावल के आटे का उबटन
चुकंदर का पाउडर मिलाएं
सबसे पहले चावल के आटे में में चंदन का पाउडर और चुकंदर का पाउडर मिला लें.
Credit: ________________________
मसूर की दाल मिलाएं
इसके बाद इसमें मसूर की दाल का पाउडर और बेसन भी मिला लें.
Credit: ________________________
दूध मिलाएं
अब इसमें दूध या फिर गुलाब जल मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें.
Credit: ________________________
स्किन पर लगाएं
इसको अपनी स्किन पर लगाएं. इससे आपकी स्किन को कई सारे फायदे मिलते हैं.
Credit: ________________________
मुंहासे होते हैं दूर
इसको लगाने से आपके फेस के मुंहासे दुर होते हैं.
Credit: ________________________
एजिंग की समस्या से मिलता है छुटकारा
चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां कम हो जाती हैं.
Credit: ________________________
स्किन पर आता है ग्लो
इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगती है.
Credit: ________________________
टैनिंग होती है दूर
चेहरे की टैनिंग दूर होती है.
Credit: ________________________
View More Web Stories