
नाम के पहले अक्षर से जानें कि कौन सी है आपकी राशि
Mohit Tiwari
2023/11/04 17:13:56 IST

वृषभ राशि (Taurus)
(ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आदि अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के लोगों की राशि वृषभ होती है.

मिथुन राशि (Gemini)
जिन लोगों का नाम (क,छ, घ, ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो) आदि अक्षरों से शुरू होता है. उनकी राशि मिथुन होती है.

कर्क राशि (Cancer)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आदि होता है, तो उनकी राशि कर्क होती है.

सिंह राशि (Leo)
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आदि अक्षरों से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की राशि सिंह होती है.

कन्या राशि (Virgo)
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आदि अक्षरों से जिन लोगों के नाम की शुरुआत होती है, उनकी राशि कन्या होती है.

तुला राशि (Libra)
जिन लोगों के नाम की शुरुआत (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आदि अक्षरों होती है, उनकी राशि तुला होती है.

वृश्चिक राशि (Scorpius)
जिन लोगों के नाम की शुरुआत (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आदि अक्षरों से होती है, उनकी राशि वृश्चिक होती है.

धनु राशि (Sagittarius)
जिन लोगों का नाम (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे) आदि अक्षरों से शुरू होता है. उनकी राशि धनु होती है.

मकर राशि (Capricorn)
जिसके नाम की शुरुआत ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) आदि अक्षरों से होती है, उनकी राशि मकर होती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
जिन लोगों के नाम की शुरुआत (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द) आदि अक्षरों से होती है. उनकी राशि कुंभ होती है.
मीन राशि (Pisces)
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) आदि अक्षरों से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की राशि मीन होती है.