
कितनी पढ़ी-लिखी हैं जया किशोरी
Priya Singh
2023/08/24 13:57:56 IST

मोटिवेशन स्पीकर
जया अपने कथा से लोगों को काफी मोटिवेट करती है और लाखों की संख्या में लोग इन्हें सुनने आते है.

जया किशोरी की आवाज
जया किशोरी की आवाज और उनकी खूबसूरती के लोग काफी फैन है.

जया किशोरी का जन्म
जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को सूजनगढ़ में हुआ है. जया आज 28 साल की पूरी हो गई है.

शिक्षणाटन कॉलेज
जया किशोरी के एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई श्री शिक्षणाटन कॉलेज से की है

महादेवी बिरला विश्व एकेडमी
इसके बाद जया किशोरी ने कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से अपनी पढ़ाई पूरी की.

डिस्टेंस मोड
स्कूल की पढ़ाई कंपलीट करने के बाद जया किशोरी ने डिस्टेंस मोड से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की.

बीकॉम की डिग्री
जया किशोरी के पास अभी बीकॉम की डिग्री है साथ ही वह लोगों को अब मोटिवेट करती रहती है.

आर्थिक कमी
जया किशोरी आगे की पढ़ाई भी करना चाहती थी लेकिन घर की आर्थिक कमी के कारण नहीं कर पाई.