भारत की इन जगहों पर होती है रावण की पूजा


Km Jaya
2025/09/29 16:33:45 IST

बिसरख, उत्तर प्रदेश

    गौतमबुद्ध नगर का बिसरख गांव रावण की जन्मभूमि माना जाता है. यहां दशहरे पर रावण दहन नहीं बल्कि उसकी आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा होती है.

Credit: Pinterest

मंदसौर, मध्य प्रदेश

    मंदसौर को रावण की ससुराल कहा जाता है. यहां के लोग रावण को दामाद मानते हैं और विजयदशमी के दिन उसकी मूर्ति पर फूल चढ़ाते हैं.

Credit: Pinterest

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश

    हिमाचल के कांगड़ा जिले में रावण को विद्वान और शिवभक्त मानकर उसकी पूजा की जाती है. यहां दशहरा दहन नहीं बल्कि श्रद्धा का दिन है.

Credit: Pinterest

उज्जैन, मध्य प्रदेश

    महाकाल की नगरी उज्जैन में रावण को महाशिवभक्त माना जाता है. दशहरे पर यहां रावण व्रत और हवन करने की परंपरा है.

Credit: Pinterest

गदचिरोली, महाराष्ट्र

    गदचिरोली जिले के आदिवासी समुदाय रावण को कुल देवता मानते हैं. दशहरे पर वे उसकी आराधना करते हैं.

Credit: Pinterest

विद्वान रावण की मान्यता

    कई जगहों पर रावण को महापंडित और वेदों का ज्ञाता माना जाता है. इसलिए लोग उसकी पूजा को सम्मान मानते हैं.

Credit: Pinterest

शिवभक्ति की परंपरा

    रावण को भगवान शिव का परम भक्त माना जाता है. इसी वजह से कई स्थानों पर दशहरा उसके नाम से हवन और पूजा का पर्व है.

Credit: Pinterest

दशहरा के अलग रूप

    जहां एक ओर पूरे भारत में रावण दहन होता है, वहीं इन जगहों पर दशहरा शोक और पूजा का दिन माना जाता है.

Credit: Pinterest

सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक

    ये परंपराएं भारत की सांस्कृतिक विविधता और अलग-अलग मान्यताओं का प्रतीक हैं.

Credit: Pinterest

श्रद्धा और विरोधाभास

    भारत में रावण की छवि बुराई और विद्वता दोनों रूपों में देखी जाती है. यही विरोधाभास इन मान्यताओं को खास बनाता है.

Credit: Pinterest
More Stories