दशहरा में करें ये 3 उपाय, जिंदगी की सारीं 'भूल चूक माफ' होना तय!


Princy Sharma
2025/09/25 15:45:53 IST

दशहरा

    हर साल आश्विन माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है. इस बार दशहरा 2 अक्टूबर 2025 को है.

Credit: Pinterest

अच्छाई की जीत का प्रतीक

    यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. परंपरा के अनुसार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का दहन किया जाता है.

Credit: Pinterest

खास उपाय

    मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से गलतियों की माफी, मन की शांति और घर में सुख-समृद्धि मिलती है. चलिए जानते हैं कुछ खास उपाय

Credit: Pinterest

मां काली से क्षमा मांगें

    मां काली के सामने बैठकर ध्यान करें. सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें 11 तिल के दाने डालें. मां काली से अपनी भूल या गलती के लिए माफी मांगें.

Credit: Pinterest

पौधा घर लाएं

    दशहरा पूजा के बाद कोई भी पौधा घर लाकर लगाएं. पौधे से अपने मन की बातें शेयर करें. जैसे-जैसे पौधा बढ़ेगा, आपके दुख कम होंगे और घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी.

Credit: Pinterest

आटे का चारमुखी दीपक जलाएं

    शाम को आटे से चारमुखी दीपक बनाकर उसमें घी/तेल डालें. दीपक को शमी के पेड़ के नीचे जलाएं. ध्यान रखें कि इस दौरान कोई टोके नहीं और दीपक जलाते समय पीछे मुड़कर न देखें.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories