दशहरा के खास पर्व पर घर में ले आएं ये 7 चीजें, भगवान राम की हमेशा रहेगी कृपा
Babli Rautela
2025/10/01 16:23:05 IST
दशहरा 2025
2 अक्टूबर 2025 को मनाया जाने वाला दशहरा अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस विजयादशमी पर कुछ खास चीजें खरीदकर घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करें.
Credit: Pinterestभगवान राम की जीत का पर्व
हिंदू पंचांग के अनुसार, दशहरा अश्विन माह की शुक्ल दशमी को मनाया जाता है, जब भगवान राम ने रावण का वध किया था.
Credit: Pinterestशुभ खरीदारी की परंपरा
दशहरे पर खरीदारी को शुभ माना जाता है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाती है.
Credit: Pinterestपीपल के पत्तों का वंदनवार
पीपल के पत्तों से बना वंदनवार मुख्य द्वार पर लगाएं, यह घर को बुरी नजर से बचाता है.
Credit: Pinterestनई गाड़ी का शुभ दिन
दशहरा नई गाड़ी खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है, जो सफल यात्राओं का प्रतीक है.
Credit: Pinterestनई झाड़ू लाएं घर
दशहरे पर नई झाड़ू खरीदना समृद्धि का प्रतीक है, जो नकारात्मकता को दूर करता है.
Credit: Pinterestतिल का तेल और नारियल
वास्तुशास्त्र के अनुसार, दशहरे पर तिल का तेल, नारियल और सुपारी खरीदना घर में सुख-शांति लाता है.
Credit: Pinterestसुपारी
वास्तुशास्त्र के अनुसार, सुपारी घर में सुख-शांति लाता है.
Credit: Social Mediaरामायण ग्रंथ
दशहरे पर रामायण ग्रंथ खरीदना समृद्धि का प्रतीक है, जो नकारात्मकता को दूर करता है.
Credit: Pinterest