दशहरा के मौके पर कितने दीये जलाना है शुभ? यहां जानें सही दिश
Princy Sharma
2025/09/28 16:49:21 IST
दशहरा
दशहरा का पर्व हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन विशेष पूजा और उपाय किए जाते हैं.
Credit: Pinterest महत्व
खासकर दीया जलाना इस दिन का अहम हिस्सा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही दिशा और समय पर दीया जलाना कितना महत्वपूर्ण है?
Credit: Pinterest कितने दीपक जलाने चाहिए?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दशहरा पर 10 दीपक जलाने चाहिए. इन 10 दीयों में से एक-एक दीपक को हर दिशा में जलाना शुभ माना जाता है.
Credit: Pinterest किस तेल का प्रयोग करें?
इन 10 दीपकों में सरसों का तेल प्रयोग करें. यह तेल शुद्धि और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
Credit: Pinterest पवित्र पौधों के पास दीपक रखें
5 दीये आपको पवित्र और पूजनीय पौधों जैसे तुलसी, पीपल, शमी, बरगद और केले के पास जलाने चाहिए, जिसमें तिल का तेल डालें. इससे देवी की कृपा मिलती है.
Credit: Pinterest घी का दीपक
भगवान राम की पूजा करते समय घी का दीपक जलाना चाहिए. यह दीपक उनके सम्मान और आशीर्वाद के लिए बेहद शुभ माना जाता है.
Credit: Pinterest तिजोरी के पास दीपक रखें
अपने घर की तिजोरी या धन के स्थान के पास अलसी के तेल का दीपक जलाएं. इससे आर्थिक समृद्धि और सुरक्षा का वास होता है.
Credit: Pinterest किस दिशा में दीपक जलाना?
दशहरा के दिन दसों दिशाओं में दीपक जलाने का महत्व है. इनमें शामिल हैं: पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, पूर्व-उत्तर (ईशान कोण), दक्षिण-पूर्व (आग्नेय कोण), पश्चिम-उत्तर (वायव्य कोण), दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य कोण), ऊर्ध्व (आसमान की दिशा)
Credit: Pinterest डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest