धनतेरस पर न करें ये अशुभ काम, वरना उल्टे पाव लौट जाएंगी मां लक्ष्मी!
Princy Sharma
18 Oct 2025
धनतेरस
इस बार धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को मनाई जाएगी. इस दिन शनि प्रदोष व्रत, ब्रह्म योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है.
घर में नकारात्मकता
यह दिन खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें खरीदने से घर में नकारात्मकता और दरिद्रता आ सकती है.
एलुमिनियम के बर्तन
एलुमिनियम भी राहु से जुड़ा धातु मानी जाती है. इसे खरीदने से घर में दरिद्रता और दुख आ सकते हैं.
लोहे का सामान
लोहा भी शनि से जुड़ा हुआ है. लोहे के बर्तन या सजावटी वस्तुएं इस दिन न खरीदें. ऐसा करने से जीवन में रुकावटें और मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
स्टील के बर्तन
स्टील को शनि ग्रह से जोड़ा जाता है. इस बार धनतेरस शनिवार को है, जो शनि का दिन है. स्टील खरीदने से लक्ष्मी जी की कृपा कम हो सकती है.
सरसों का तेल
सरसों का तेल नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. इसे खरीदने से घर में बरकत रुक सकती है और मन-मुटाव हो सकते हैं.
शीशे की क्रॉकरी
कांच और शीशा राहु ग्रह से जुड़ा होता है. शीशे की चीजें नकारात्मकता और दुर्भाग्य ला सकती हैं. ये चीजें स्थायी समृद्धि का संकेत नहीं मानी जातीं.
याद रखें
धनतेरस पर सही चीजें खरीदें और गलत चीजों से बचें, तभी आपके घर में आएगी लक्ष्मी जी की कृपा और सुख-समृद्धि!
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.