छठ पूजा में अर्घ्य देने में न करें ये गलतियां, जानें सही विधि
Reepu Kumari
2025/10/26 13:09:48 IST
छठ पूजा का महत्व क्या है
छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित लोक आस्था का पर्व है. इसमें व्रती चार दिन उपवास रखते हैं और सूर्यास्त व सूर्योदय के समय अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.
Credit: Pinterestअर्घ्य का महत्व क्यों है
अर्घ्य सूर्य देव को धन्यवाद और आभार व्यक्त करने का प्रतीक है. यह जल और दूध से दिया जाता है, जिससे व्रती प्रकृति और जीवन के संतुलन का संदेश देते हैं.
Credit: Pinterestपहले क्या देना चाहिए – दूध या जल?
पंडितों के अनुसार सबसे पहले दूध का अर्घ्य देना चाहिए और उसके बाद जल का. यह ठीक वैसे ही है जैसे हम किसी वस्तु को पहले शुद्ध करके फिर स्नान कराते हैं.
Credit: Pinterestएक साथ दूध और जल क्यों नहीं देना चाहिए
अर्घ्य देते समय दूध और जल को एक साथ मिलाकर नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से पूजा की शुद्धता प्रभावित होती है. दोनों अर्घ्य क्रमवार देना ही धार्मिक रूप से सही माना गया है.
Credit: Pinterestअर्घ्य देने का सही तरीका क्या है
व्रती को स्नान के बाद घाट पर खड़े होकर दोनों हाथों से धीरे-धीरे सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करना चाहिए. सूर्य की ओर मुख करके मन में प्रार्थना करनी चाहिए कि परिवार सुखी रहे.
Credit: Pinterestछठ को प्रकृति का पर्व क्यों कहा जाता है
छठ पूजा में उपयोग की जाने वाली हर वस्तु प्राकृतिक होती है – जैसे गंगाजल, फल, गुड़, और मिट्टी के दीपक. यही कारण है कि इसे प्रकृति का पर्व कहा जाता है.
Credit: Pinterestशुद्धता का महत्व
पूरे पर्व में शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. व्रती न केवल भोजन में बल्कि विचारों में भी सात्विकता बनाए रखते हैं.
Credit: Pinterestछठ के गीतों की परंपरा
दुर्गा पूजा के बाद से ही हर घर में छठ के गीत गूंजने लगते हैं. इन गीतों में श्रद्धा, प्रेम और भक्ति का समावेश होता है, जो इस पर्व को और भावनात्मक बनाते हैं.
Credit: Pinterestबिहार में छठ की विशेषता
बिहार में छठ पूजा की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि दूर-दराज़ में रहने वाले लोग भी अपने घर लौट आते हैं. इस समय सभी ट्रेनें भरी होती हैं और हर घर में छठ की तैयारी का माहौल रहता है.
Credit: Pinterest Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest