घर पर ऐसे तैयार करें छठ घाट, इन बातों का रखें ध्यान


Reepu Kumari
2025/10/24 13:09:37 IST

स्विमिंग पूल को बनाएं पूजा स्थल

    अगर आपकी सोसायटी में स्विमिंग पूल है, तो उसे छठ पूजा के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. पूल को फूलों और दीपों से सजाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें.

Credit: Gemini

सामूहिक पूजा का विकल्प

    सोसायटी में रहने वाले लोग मिलकर सामूहिक पूजा कर सकते हैं. इससे भक्ति के साथ सामाजिक एकता का संदेश भी मिलता है.

Credit: Pinterest

छत पर बनाएं मिनी घाट

    अगर पूल या तालाब नहीं है, तो छत पर एक टब या कंटेनर में पानी भरकर छठ घाट तैयार करें. इसमें अर्घ्य देना आसान और सुविधाजनक होता है.

Credit: Gemini

मिट्टी से तैयार करें पारंपरिक घाट

    मिट्टी को गीलाकर एक गोल घेरे का निर्माण करें और चारों ओर ईंटों की बाउंड्री लगाएं. इससे आप घर पर ही पारंपरिक शैली में घाट बना सकती हैं.

Credit: Gemini

प्लास्टिक टब का करें उपयोग

    बच्चों के स्विमिंग टब को पानी से भरें और पूजा के लिए इस्तेमाल करें. यह तरीका कम जगह में भी कारगर है.

Credit: Gemini

पूजा स्थल की सफाई और पवित्रता

    जिस स्थान पर पूजा करनी है, वह शांत और साफ-सुथरा होना चाहिए. यही पूजा की सफलता की पहली शर्त है.

Credit: Gemini

सजावट से बढ़ाएं भक्ति का माहौल

    दीपक, फूल और मोमबत्तियों से सजावट करें. इससे वातावरण पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है.

Credit: Gemini

पारंपरिक पकवानों की तैयारी

    ठेकुआ, गुड़ की चिउड़ी, तिल के लड्डू जैसे व्यंजन जरूर बनाएं. ये न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि छठ पूजा का अहम हिस्सा हैं.

Credit: Pinterest

Disclaimer

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories