India Daily Webstory

चारधाम यात्रा करना हुआ बेहद आसान, कहां से शुरू हुई हेली सेवा?


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/01 14:56:30 IST
चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा

    उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए जौलीग्रांट से भी श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए यात्रा कर सकेंगे. ऐसे में अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का समय बचेगा.

India Daily
Credit: Pinterest
रुद्राक्ष एविएशन

रुद्राक्ष एविएशन

    20 जून तक के लिए रुद्राक्ष एविएशन की 70 प्रतिशत बुकिंग हो गई है.

India Daily
Credit: Pinterest
हेलीपैड

हेलीपैड

    30 अप्रैल को एमआई 17 डबल इंजन हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट हेलीपैड पहुंच जाएगा. इससे श्रद्धालुओं के यात्रा ज्यादा आरामदायक बन जाएगी.

India Daily
Credit: Pinterest
कब खुलेंगे कपाट?

कब खुलेंगे कपाट?

    30 अप्रैल अक्षय तृतीया से गंगोत्री और यमुनोत्री कपाट खुलेंगे. इसके बाद, 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
जौलीग्रांट

जौलीग्रांट

    हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट से  2 मई से 20 श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भरेगी. यात्रा के बाद श्रद्धालु वापस जौलीग्रांट लौटेंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
रात्रि विश्राम

रात्रि विश्राम

    शेड्यूल के अनुसार, दो धामों के दर्शन के साथ रात्रि विश्राम की सुविधा होगी. इससे सभी श्रद्धालु आराम से यात्रा कर सकेंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
किराया

किराया

    रॉयल्टी में बढ़ोतरी के कारण हेलीकॉप्टर यात्रा के किराया भी बढ़ाया जाएगा. अब किराया एक लाख 41 हजार होगा. पिछले साल किराया एक लाख 21 हजार था.

India Daily
Credit: Pinterest
रॉयल्टी और लैंडिंग चार्ज

रॉयल्टी और लैंडिंग चार्ज

    बता दें, राज्य सरकार द्वारा रॉयल्टी और लैंडिंग चार्ज में बढ़ोतरी की गई है. इस वजह से यात्रियों को बढ़ते किराया का सामना करना पड़ सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
बरसात

बरसात

    जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होगा हेलीकॉप्टर की सेवा बंद की जाएगी.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories