
इन लोगों के लिए बोला गया अपशब्द, आपको पड़ सकता है भारी
Srishti Srivastava
2023/07/11 19:38:08 IST

जुबान है हथियार
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आपकी जुबान किसी धारदार हथियार से कम नहीं होती.

मन को न करें घायल
चाणक्य नीति के अनुसार आप किसी हथियार से ज्यादा अपने शब्दों से लोगों के मन को घायल करते हैं.

मिलेगी नई दिशा
चाणक्य कहते हैं शब्दों का चयन और बोलने के पहले विचार आपके जीवन को नई दिशा देता है.

अपशब्द है पाप
चाणक्य नीति के अनुसार कठोर शब्द या अपशब्द का इस्तेमाल एक पाप है.

महापाप से बचें
ऐसे में माता- पिता के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करना महापाप है.

माफी नहीं मिलती
चाणक्य के अनुसार इस महापाप के लिए इंसान को माफी भी नहीं मिलती है.

माता- पिता का स्थान
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि माता- पिता का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है.

ईश्वर माफ नहीं करते
धरती पर मां- बाप भले ही क्रोध में हुए इस पाप को माफ कर दें लेकिन ईश्वर कभी माफ नहीं करते.