Bhai Dooj पर इन बातों का रखें खास ध्यान, भाई-बहन को मिलेगा आशीर्वाद!


Princy Sharma
2025/10/21 16:54:53 IST

भाई दूज

    इस साल भाई दूज का पर्व 23 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई के लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करती हैं.

Credit: Pinterest

7 जरूरी काम

    यह त्योहार यमराज और यमुनाजी से जुड़ा है और बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप भी भाई दूज पर सच्चे दिल से भाई की भलाई चाहती हैं, तो ये 7 जरूरी काम करें.

Credit: Pinterest

शुभ मुहूर्त में करें तिलक

    भाई दूज पर सुबह शुभ समय देखकर ही भाई को तिलक लगाएं. तिलक लगाने से पहले आटे से चौक बनाएं और भाई को पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठाएं.

Credit: Pinterest

कलावा बांधें

    तिलक के बाद भाई के दाहिने हाथ में कलावा (मौली) बांधें और उसे मिठाई खिलाएं. इसके साथ ईश्वर का ध्यान करें और भाई की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.

Credit: Pinterest

यमुना स्नान

    अगर संभव हो तो भाई-बहन मिलकर किसी पवित्र नदी, विशेष रूप से यमुना नदी में स्नान करें. नहीं तो घर पर स्नान से पहले यमुनाजी का ध्यान करें. इससे यमराज और यमुना माता की कृपा मिलती है.

Credit: Pinterest

नारियल भेंट करें

    भाई दूज पर बहन को भाई को नारियल भेंट करना चाहिए. मान्यता है कि इससे भाई को लंबी उम्र, अच्छा स्वास्थ्य और जीवन में तरक्की मिलती है.

Credit: Pinterest

यम दीप जलाएं

    शाम के समय घर के बाहर चार बातियों वाला दीपक (यम दीपक) जलाएं. यह दीपक यमराज को समर्पित होता है और इसे जलाने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है.

Credit: Pinterest

दान और भोजन

    इस दिन भाई-बहन मिलकर गरीबों को भोजन कराएं या वस्त्र/अन्न का दान करें. यह पुण्य का काम आपके घर में सुख-शांति और बरकत लाता है.

Credit: Pinterest

भाई-बहन का प्रेम

    इस दिन बहनें भाई के साथ समय बिताएं, पुराने झगड़े भूलकर प्यार और विश्वास का रिश्ता मजबूत करें. भाई दूज सिर्फ एक रसम नहीं, भावनाओं का त्योहार है.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories