'तुम बहुत हॉट हो, बदले में मुझे क्या मिलेगा?' UPSC एस्पिरेंट से IAS ऑफिसर ने की 'गंदी बात'
उसने आईएएस अधिकारी से यूपीएससी परीक्षा पास करने के तुरंत बाद संपर्क किया, मार्गदर्शन की उम्मीद में. लेकिन उसने आरोप लगाया कि अधिकारी ने अनुचित टिप्पणियां कीं. यह एक चौंकाने वाली घटना है.

UPSC Aspirant Exposes IAS Aspirant: एक एक्स (X) यूजर, जो खुद को UPSC की तैयारी कर रही उम्मीदवार बता रही हैं, ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए एक बेहद चौंकाने वाले अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि एक IAS अधिकारी से करियर सलाह लेने गई थीं, लेकिन वहां उन्हें गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा.
उम्मीदवार ने लिखा कि वह एक IAS अधिकारी से सलाह लेने गई थीं, जो हाल ही में UPSC पास कर चुके थे. लेकिन अधिकारी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह 'हॉट' हैं और पूछा, 'मुझे बदले में क्या मिलेगा?' इस घटना से वह बेहद आहत हुईं.
'हॉट' कहकर की गई अभद्र टिप्पणी
सिर्फ यही नहीं, उन्होंने एक IPS अधिकारी पर भी आरोप लगाया कि वह शादीशुदा होने के बावजूद समय-समय पर उन्हें 'हाय, कैसे हो?' जैसे मैसेज भेजते रहते हैं. उन्होंने कहा, 'जब ऐसे पुलिस अधिकारी से मदद की उम्मीद करते हैं और वही डर का कारण बनें, तो भरोसा टूट जाता है.'
सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा
इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर भारी गुस्सा भड़का दिया. कई यूजर्स ने कहा कि UPSC पास करना इंसान के चरित्र की गारंटी नहीं है. एक यूजर ने लिखा, 'संघर्ष के समय ये लोग विनम्र होते हैं, लेकिन सफलता के बाद उनके अंदर छिपी बुरी इच्छाएं खुलकर सामने आती हैं. ऐसे अफसरों को नाम लेकर शर्मिंदा करना चाहिए.'
UPSC में 'चरित्र परीक्षा' की मांग
कई लोगों ने सुझाव दिया कि UPSC में केवल लिखित परीक्षा ही नहीं, बल्कि उम्मीदवारों के चरित्र की भी जांच होनी चाहिए. एक यूजर ने कहा, 'जब राज्य चलाने वाले ही इस तरह का व्यवहार करें, तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?'
कुछ लोगों ने उम्मीदवार को भी जिम्मेदार ठहराया
हालांकि कुछ यूजर्स ने उम्मीदवार पर भी सवाल उठाए कि उन्होंने अजनबियों से व्यक्तिगत सलाह क्यों ली. लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना था कि अफसरों का ऐसा व्यवहार किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है.