Viral video: रूस की राजधानी मॉस्को से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टिकटोक बनाने के लिए एक छोटे बच्चे के साथ हिंसक हरकत करती नजर आ रही है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग महिला के इस क्रूर व्यवहार की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
रूस की राजधानी मॉस्को से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टिकटोक बनाने के लिए एक छोटे बच्चे के साथ हिंसक हरकत करती नजर आ रही है. pic.twitter.com/1rFwS8PxYZ
— GARIMA SINGH (@azad_garima) January 14, 2025
वीडियो में दिखी अमानवीय हरकत
वीडियो की शुरुआत में महिला एक म्यूजिक ट्रैक पर डांस करती दिखाई देती है. इसके बाद, वह दूसरी महिला के साथ मिलकर एक छोटे बच्चे को उठाती है, उसे खड़ा करती है और फिर उसे लात मार देती है. महिला के इस प्रहार से बच्चा दूर जाकर गिर जाता है.
सोशल मीडिया पर गुस्से का तूफान
वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. दर्शकों ने महिला के इस व्यवहार को निंदनीय और शर्मनाक बताया है. कई लोगों ने महिला पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर हजारों कमेंट्स और शेयर हो चुके हैं, जिसमें लोग बच्चे के साथ इस तरह की हिंसा की भर्त्सना कर रहे हैं.
जांच की मांग
लोगों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है. ऐसी घटनाओं पर कड़ा कानून लागू करने और अपराधियों को सजा देने की मांग भी तेज हो रही है. फिलहाल अभी महिलाओं के खिलाफ कोई एक्शन हुआ या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है.
लोगों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो को @RT_com द्वारा शेयर किया गया है और अब तक इस वीडियो को 13.8K देखा जा चुका है. बता दें महिला के इस हिंसक बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया भड़क उठा है. कई यूजर्स महिला के ऊपर भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं उन्हें गिरफ्तार होते देखना चाहता हूं ताकि मुझे बेहतर महसूस हो.' दूसरे ने लिखा, 'उन्हें जो भी सजा मिलती है, यदि उसे दोगुना भी कर दिया जाए, तो वह काफी नहीं होगी.'