लाइव रिपोर्टिंग करते हुए रिपोर्टर के कान से ईयरफोन निकालकर उड़ गया तोता, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

तोता लाइव रिपोर्टिंग कर रहे एक रिपोर्टर के कंधे पर आकर बैठ जाता है और फिर बेखौफ होकर अपनी चोंच से रिपोर्टर के कान से ईयरफोन खींच लेता है और उड़ जाता है.

Sagar Bhardwaj

 Parrot Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग लगा रहा है. यह वीडियो आपके लिए हंसी का कारण बन सकता है लेकिन वीडियो में जो शख्स दिखाया गया है वह तो बड़े नुकसान का शिकार हो गया.

वीडियो में एक न्यूज रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा होता है तभी एक तोता आकर उसके कंधे पर बैठ जाता है. इसके बात तोता बेखौफ होकर रिपोर्टर के कान में लगे ईयरफोन को अपनी चोंच से खींच लेता है और फुर्रर से उड़ जाता है. रिपोर्टर उस तोते के मुंह से ईयरफोन को छुड़ाने की भी कोशिश करता है लेकिन वह असफल रहता है. इस वीडियो को देखते के बाद आपती हंसी नहीं रुक रही होगी लेकिन तोते ने इस रिपोर्टर का भारी नुकसान कर दिया.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 52 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- बहुत हंसी आ रही है इस वीडियो को देखने के बाद....

यह भी पढ़ें: हर रोज 14 लाख खर्च करती है इस अरबपति की पत्नी, लोगों को गुस्सा दिलाने के लिए शेयर करती है लग्जरी लाइफ के वीडियो