Viral Video: दिल्ली-एनसीआर में जब आपकी मोबाइल छीनी जाए तो उस दौरान करें इस महिला के ट्रिक का इस्तेमाल, चोर भी रह जाएगा हैरान
Viral Video : दिल्ली-एनसीआर में ऐसी घटना की जानकारी आए दिन मिलती है कि चलती बसों से लोगों के फोन छीन लिया गया.
Viral Video : दिल्ली-एनसीआर में ऐसी घटना की जानकारी आए दिन मिलती है कि चलती बसों से लोगों के फोन छीन लिया गया. इस तरह की घटना से आए दिन लोग दो-चार होते रहते हैं और सबसे बड़ी बात ये घटना दिल्ली-एनसीआर के बसों में बहुत ही धड़ल्ले के साथ होती है. लेकिन इसी को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये बताया गया है कि अगर आपके साथ भी हो तो आप अपने फोन की सुरक्षा इस तरीके से कर सकते हैं.
बेखौफ छीनैती करता नजर आता चोर
दिल्ली-एनसीआर में छीनैती करने वाले इतने बेखौफ नजर आते है कि दिनदहाड़े लोगों के फोन और बटुए पर अपना हक जमाते हुए छीन लेते हैं, हालांकि इस दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इससे बचने का बेहतरीन आइडिया दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है. 'दिल्ली-एनसीआर में इतनी मोबाइल छीनी जाती है कि इस लड़की का तरीक़ा अपनाना होगा. इस अफ़्रीकी लड़की ने अपने देश में बार बार फ़ोन छीनने की घटना के बाद एक स्क्रैप वाला फ़ोन भी रखना शुरू कर दिया। छीनने वाले को वही दे देती थी.'
महिला ने अपनाई यह तरकीब
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बस में बैठी है. तभी एक चोर मोबाइल छीनने के लिए बस में घुसता है और सभी से बड़े आराम के साथ मोबाइल ले लेता है. वहीं सामने एक महिला बैठी है जो पहले तो अपना मोबाइल निकाल कर अपने पैर के नीचे छिपा लेती है और फिर अपने पर्स से स्क्रैप वाला मोबाइल निकाल कर दे देती है. इस पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि इस लड़की ने गजब का दिमाग प्रयोग किया है.