ऋषिकेश बैराज पर अचानक हो गई दो जंगली हाथी की एंट्री, फिर लोगों ने किया ये काम, देखें वीडियो
उत्तराखंड के ऋषिकेश बैराज का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां बीच बैराज पर दो जंगली हाथी आ धमकते हैं. उसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. यह वीडियो अब जमकर शेयर किया जा रहा है. लोग इस पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
Viral Video: अक्सर आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो को वायरल होते देखा होगा. अब एक और वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खीच रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश बैराज का है.
ऋषिकेश बैराज पर अचानक ही दो जंगली हाथी आ जाते हैं. उसके बाद क्या होता है चलिए जानते हैं.
वायरल वीडियो में क्या है?
उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है. जहां जंगल ही जंगल और पहाड़ आपको देखने को मिलेंगे. जंगलों के बीच से सड़क हो कर निकलते हैं. अगर आप यहां सफर कर रहे हैं तो आप किसी भी तरह के जानवर से मिलने के लिए तैयार रहें. अब ऋषिकेश बैराज से गुजरने वाले लोगों ने कहां ही सोचा होगा कि आज सफर के दौरान दो विशाल जंगली हाथी से उनका सामना हो जाएगा. वायरल वीडियो में आप देख पाएंगे कि लोग किसी भी तरह से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि बैराज के दोनों तरफ समुद्र है. ना वो दाएं जा सकते हैं ना बाएं. लोगों किसी तरह से खुद को बचाने के लिए अपनी गाड़ी का यू टर्न. लेकर भागते हैं. हालांकि वो हाथी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. लेकिन ये नजारा सच में डरावना है.
उत्तराखंड के ऋषिकेश बैराज पर अचानक आ धमके दो जंगली हाथी. हाथियों के खौफ से गाड़ी वालों ने लिया यू टर्न.
लोगों ने किया मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है कि 'मानव विकास की मार झेलता हाथी'. हालांकि लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है हाल ही में एक और ऐसा ही वीडियो उत्तराखंड से आया था. जहां अचानक सड़के बीच गाड़ी वाले के सामने एक विशाल हाथी आ जाता है.
और पढ़ें
- Bengaluru Cab Driver: ईमानदारी ने जीता दिल, कैब में छूटा शख्स का फोन तो मैसूर से लौटकर ड्राइवर ने यूं की मदद
- जेल से बचने के लिए पॉटी को बनाया हथियार, पुलिस के हत्थे चढ़ने पर पेंट में करता था शौच, पूरी खबर पढ़कर कहेंगे छी-छी
- अपार्टमेंट की लिफ्ट में फूड डिलीवरी मैन ने कर दी पेशाब, वीडियो में देखें शख्स की घिनौनी करतूत