Viral Video: शोरूम ने बनाया 90000 रुपये का बिल तो ग्राहक ने तोड़ दी अपनी ही स्कूटी, देखिए हैरान करने वाला Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक ग्राहक ने शोरूम द्वारा दिए गए 90,000 रुपये के बिल से गुस्से में अपनी स्कूटी तोड़ दी. ग्राहक ने आरोप लगाया कि बिल में अनावश्यक शुल्क जोड़े गए थे, जिससे वह परेशान हो गया. वीडियो में ग्राहक स्कूटी को हथौड़ा लेकर तोड़ता हुआ नजर आ रहा है.

X (Twitter)
India Daily Live

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब घटना वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो में एक ग्राहक ने अपनी ही स्कूटी तोड़ दी. दरअसल, ग्राहक की स्कूटी का शोरूम ने 90,000 रुपये का बिल बना दिया था. इस बिल राशि से दुखी होकर ग्राहक ने अपनी स्कूटी तोड़ी दी. गग्राहक ने आरोप लगाया कि शोरूम द्वारा दिए गए बिल में बहुत ज्यादा अनावश्यक शुल्क जोड़े गए थे, जिससे वह परेशान हो गया. शोरूम द्वारा बिल में जोड़े गए टैक्स और अन्य शुल्क की राशि उसे काफी ज्यादा लगी. 

वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि ग्राहक शोरूम के सामने खड़ा होकर गुस्से में अपनी स्कूटी को तोड़ रहा है. उसने स्कूटी को हथौड़ा लेकर पूरी तरह से तोड़ डाला. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस छिड़ गई है और लोग इसे लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं. कुछ लोग इसे ग्राहक का गुस्सा और सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ इसे बिना समझे गुस्से में आकर की गई कार्रवाई मान रहे हैं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं: 

वायरल हुए वीडियो पर कुछ लोगों के मजेदार कमेंट आए हैं जिसमें एक व्यक्ति ने लिखा- इस से अच्छा तो ola पर मुकदमा दर्ज करवाये उपभोक्ता फोरम मे इस से अपना ही नुकसान कर लिया. वहीं, एक व्यक्ति ने लिखा- सारी ही इलेक्ट्रिक स्कूटी वाले ठग है, इन्हें ग्राहक नहीं काटने के लिए बकरे चाहिए. सबकी सर्विस बिल्कुल ही घटिया है. एक व्यक्ति ने मजे लेते हुए लिखा- पेट्रोल जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा. 

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं और अगर वे किसी सर्विस या प्रोडक्ट से असंतुष्ट होते हैं, तो वे उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. अब देखना यह है कि शोरूम इस मामले में क्या कदम उठाता है और भविष्य में ग्राहकों के साथ बेहतर तरीके से व्यवहार करता है या नहीं.