IND Vs NZ

अश्लील डांस के बाद अब दिल्ली मेट्रो में हुई घुसंडबाजी, दो धुरंधरों ने घूंसे मार-मारकर तोड़ा एक-दूसरे का मुंह

वक्त के साथ दिल्ली मेट्रो अश्लीलता और पहलवानी का अखाड़ा बनता जा रहा है. कभी दिल्ली मेट्रो के अंदर अश्लील डांस के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी  यात्रियों में आपस में लात-घूसे चल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाकेदार तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें दो पुरुष एक-दूसरे का कॉलर पकड़कर एक दूसरे पर घूसे की बरसात करते नजर आ रहे हैं.

Sagar Bhardwaj

वक्त के साथ दिल्ली मेट्रो अश्लीलता और पहलवानी का अखाड़ा बनता जा रहा है. कभी दिल्ली मेट्रो के अंदर अश्लील डांस के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी  यात्रियों में आपस में लात-घूसे चल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाकेदार तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें दो पुरुष एक-दूसरे का कॉलर पकड़कर एक दूसरे पर घूसे की बरसात करते नजर आ रहे हैं.

वहीं उनके आसपास खड़े व बैठे लोग इस युद्ध को रोकने के बजाय मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब मामला ज्यादा बिगड़ जाता है तो एक योद्धा हिम्मत दिखाते हुए दोनों के बीच आ धमकता है और मामले को शांत करने की कोशिश करता है. 

लड़की भोजपुरी गाने पर डांस करती है और ऐसे अश्लील स्टेप कर दिखाती है कि वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड होते ही वायरल हो गया. वीडियो के आखिर में देखेंगे मेट्रो धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती है, इधर लड़की डांस भी और ज्यादा भड़कीला होता जाता है. मालूम वीडियो एक्स पर @desHi__chora नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है.