Bareilly Road Accident: गूगल मैप के सहारे सफर कर रहा था शख्स, अधूरे पूल से गिरी कार, 3 की दर्दनाक मौक

Viral News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक शख्स को जीपीएस लोकेशन की गलती की सजा मिल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Anubhaw Mani Tripathi

Viral News: यूपी के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. आज के समय में ज़्यादातर लोग गूगल पर निर्भर हो गए हैं. फिर चाहे खाने-पीने की बात हो या कहीं घूमने जाने की. बड़े शहरों में लोग धीरे-धीरे पूरी तरह से डिजिटल मार्केट पर निर्भर होते जा रहे हैं. कई बार इससे फ़ायदा होता है तो कई बार इससे नुकसान भी होता है.

क्या है पूरा मामला 

एक ऐसा ही मामला बरेली जिले से सामने आ रहा है, जहां गलत GPS लोकेशन ने 3 लोगों की जान ले ली. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @SachinGuptaUP नाम की आईडी से एक वीडियो शेयर किया और लिखा गया,"बरेली यूपी में गलत GPS लोकेशन ने 3 लोगों की जान ले ली. ये लोकेशन घने कोहरे में कार को एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल पर ले गई. कोहरे की वजह से अधूरा पुल नहीं दिखा और कार नीचे नदी में गिर गई."

इस घटना के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ और उसपर लिखा गया कि गलत जीपीएस नेविगेशन के कारण एक निर्माणाधीन पुल से तेज रफ्तार कार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को पानी से बाहर निकाला. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर-दातागंज मार्ग पर निर्माणाधीन पुल की है.