'स्प्रिट ऑफ मुंबई', घुटनों तक भरे पानी में शराब का मज़ा लेते दिखे दो लोग, वीडियो वायरल
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर मुंबई को थाम दिया है. जगह-जगह जलभराव से सड़कें डूब गईं, यात्री फंसे रहे और वाहन पानी में धंसकर जूझते नजर आए. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो लोग घुटनों तक पानी में टेबल-कुर्सी लगाकर शराब का आनंद लेते दिखे.
मुंबई की बारिश एक बार फिर लोगों के लिए आफ़त बन गई. मंगलवार और बुधवार को लगातार हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ, सड़कें तालाब बन गईं और सरकार को सरकारी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी. इसी अफरा-तफरी के बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो लोग जलभराव के बीच बैठकर शराब पीते नजर आए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' कहा जा रहा है.
मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार दो दिन से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह थाम दिया. कई जगहों पर घुटनों से लेकर कमर तक पानी भर गया. लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द करनी पड़ीं, सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया गया और निजी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम देने की सलाह दी गई. महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में राज्य में छह लोगों की जान जा चुकी है.
वायरल वीडियो और ‘स्पिरिट ऑफ मुंबई’
बारिश और अफरा-तफरी के बीच जो वीडियो सामने आया, उसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई. इसमें दो लोग घुटनों तक पानी भरी सड़क पर टेबल-कुर्सी लगाकर शराब के गिलास उठाते दिख रहे हैं. चारों ओर बाढ़ जैसे हालात थे, लेकिन इन दोनों ने माहौल को हास्यास्पद बना दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' बताया. किसी ने लिखा 'स्पिरिट ऑफ मुंबई या फिर मुंबईकर विद स्पिरिट्स?' तो किसी ने मजाक में कहा, 'इंडिया नॉट फॉर बिगिनर्स'
मौसम विभाग की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ घंटों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें और जलभराव वाले इलाकों से बचें. लगातार बढ़ती बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति से लोगों की चिंता और मुश्किलें दोनों बढ़ गई हैं.
नोट- इंडिया डेली लाइव वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
और पढ़ें
- एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बाद अब फैसल खान ने आमिर खान को दिया DNA टेस्ट करवाने का चैलेंज, कर दिया ये बड़ा दावा
- ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन बिल लोकसभा में ध्वनिमत से पास, तीन साल की जेल या 1 करोड़ की सजा का प्रावधान
- Pawan Singh Fraud Case: भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर 1.5 करोड़ की ठगी का आरोप, वाराणसी कोर्ट ने दिया FIR का आदेश