सैनिक ने खुद को किया लहूलुहान, एक घोड़ा गिरा दूसरे लगाई दौड़, फ्रांस के बैस्टिल डे का वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हर साल 14 जुलाई को आयोजित होने वाली बास्तील डे परेड इस बार चर्चा में रही. परेड के दौरान एक सैनिक के कान से खून बहता दिखा, जबकि एक घोड़ा गिर गया, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा. 

Imran Khan claims

Viral video of Bastille Day parade: फ्रांस की राजधानी पेरिस में हर साल 14 जुलाई को आयोजित होने वाली बास्तील डे परेड इस बार चर्चा में रही. परेड के दौरान एक सैनिक के कान से खून बहता दिखा, जबकि एक घोड़ा गिर गया, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा. 

सैनिक की बहादुरी और हादसा

इंटर-आर्मी मिलिट्री एकेडमी के प्रशिक्षु सैनिक तलवार लिए परेड में मार्च कर रहे थे, जब एक सैनिक के कान से खून बहता नजर आया. इसके बावजूद, उन्होंने अनुशासन बनाए रखा और परेड जारी रखी. दूसरी ओर, रिपब्लिकन गार्ड्स की घुड़सवार टुकड़ी में एक घोड़ा अपनी टोली से अलग हो गया, जबकि दूसरा घोड़ा जमीन पर गिर पड़ा. 

परेड का भव्य आयोजन

इन घटनाओं के बावजूद परेड बिना किसी बड़े व्यवधान के संपन्न हुई. इसमें सेना, नौसेना, सिविल सिक्योरिटी, रेस्क्यू डॉग्स, विमान और मोटरसाइकिल पुलिस के दस्तों ने हिस्सा लिया. बास्तील डे 1789 में बास्तील जेल पर हमले की याद में मनाया जाता है, जो फ्रांसीसी क्रांति का प्रतीक है.

India Daily