Raksha Bandhan 2025

आगरा में टीचर ने खुद कराई BA के स्टूडेंट्स को नकल, वीडियो में कैद हुई बेशर्मी

Agra Teacher Caught Cheating: आगरा के एक डिग्री कॉलेज में बीए की परीक्षा में शिक्षक छात्रों को उत्तर बोलकर नकल करा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग हैरानी जता रहे हैं और कॉलेज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.

Imran Khan claims
social media

Agra Teacher Caught Cheating: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां डिग्री कॉलेज में चल रही बीए की परीक्षा में शिक्षक खुद छात्रों को उत्तर बोल-बोलकर नकल करवा रहे हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि परीक्षा हॉल में छात्र-छात्राएं बैठकर पेपर हल कर रहे हैं और एक शिक्षक खड़े होकर प्रश्नों के जवाब जोर-जोर से बोल रहे हैं. छात्र बिना किसी डर के उत्तर लिख रहे हैं, मानो ये किसी ट्यूशन क्लास का सीन हो.

नकल का खुला खेल

ये पूरा मामला आगरा के एक सरकारी डिग्री कॉलेज का है. वहां बीए फाइनल ईयर की परीक्षा चल रही थी. लेकिन नकल कराने का तरीका देख हर कोई चौंक गया. परीक्षा की गंभीरता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

प्रशासन की आंखें मूंदे?

अब सवाल ये उठता है कि क्या कॉलेज प्रशासन इस सब से अनजान है या जानबूझकर आंखें मूंदे हुए है? नकल की इस खुली छूट से ना केवल छात्रों का भविष्य प्रभावित होता है, बल्कि पूरी शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लग जाता है.

वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐसे कॉलेजों की मान्यता रद्द करने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले पर क्या रुख अपनाता है. शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान देना होता है, न कि शॉर्टकट से डिग्री बांटना. ऐसे मामलों से छात्रों को गलत संदेश मिलता है और मेहनती छात्रों के साथ अन्याय होता है.

India Daily