IMD AQI

आवारा कुत्तों ने महिला को दौड़ाकर नोंचा, CCTV में कैद हुआ खौफनाक वीडियो

सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला पर एकाएक चार-पांच कुत्ते अटैक कर देते हैं. बचने के लिए महिला भागती है पर वह बच नहीं पाती. आवारा कुत्ते महिला का बुरी तरह काटते रहते हैं. तभी सामने के घर से एक शख्स निकलता है और कुत्तों को भगाता है.

Social Media
Gyanendra Sharma

हरिद्वार में आवारा कुतों को खौफ बढ़ता जा रहा है. शहर के कई इलाकों में कुत्तों का खौफ है. हरिद्वार के शहर ज्वालापुर में आवारा कुत्तो ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला अकेली थी और कुई कुतों ने उसे काटा. घटाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला पर एकाएक चार-पांच कुत्ते अटैक कर देते हैं. बचने के लिए महिला भागती है पर वह बच नहीं पाती. आवारा कुत्ते महिला का बुरी तरह काटते रहते हैं. तभी सामने के घर से एक शख्स निकलता है और कुत्तों को भगाता है. 

शहर में ऐसी घटना बढ़ती जा रही है. आए दिन कुत्ते के काटने का मामला सामने आ रहा है. आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की मांग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी उठाई गई है.